Janta Darbar : गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर कुरुक्षेत्र, पानीपत और रोहतक के पुलिस अफसर

चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायती चुनावों की आचार संहिता हटते ही एक बार फिर से सूबे के गृह मंत्री ने अंबाला में प्रदेश स्तर के खुले दरबार की शुरुआत कर दी है। एक बार फिर गृह मंत्री के निशाने पर कुरुक्षेत्र, पानीपत व रोहतक पुलिस के अफसर हैं, क्योंकि इन जिलों के सबसे ज्यादा लोग दरबार में पहुंचे व लिखित में अपनी शिकायतें भी पुलिस के विरुद्ध दी हैं। खास बात यह है कि दरबार में बड़ी संख्या में वैवाहिक विवाद, घरेलू संपत्ति के झगड़े पहुंच रहे हैं। एक दिन पहले गृह मंत्री के अंबाला छावनी रेस्ट हाउस में लगाए खुले दरबार में जहां इस बार दोपहर एक बजे तक प्रार्थना पत्र लिए जाने का वक्त निर्धारित कर दिया गया, वहीं इस वक्त तक आने वालों की सुनवाई करने का फैसला लिया गया है। उपचुनाव और पंचायत चुनावों के बाद में यह पहला लगने वाला यह पहला खुला दरबार था। चुनाव और आचार संहिता के चलते इसे कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया था।
कईं जिलों में पुलिस अफसरों की ढ़ीली चाल से नाराज गृह मंत्री विज आने वाले दिनों में कुछ जिलों के अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। उन्होंने रविवार को पूछे जाने पर साफ कर दिया है कि जिन जिलों से ज्यादा मामले आ रहे हैं, इसका अर्थ सीधे सीधे यह है कि वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। बीती रात पलवल में दर्ज दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर विज ने महिला थाने की एसआई को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कर दिया कि कुरुक्षेत्र, पानीपत और रोहतक जैसे जिलों की शिकायत ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा कि खुले दरबार में आने वाली शिकायतों को लेकर समीक्षा हो रही है, लापरवाह अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं पहले ही दिन उन्होंने पीड़ितों की बात सुनकर कईं जिलों के एसपी को दो टूक चेतावनी जारी करते हुए पीड़ितों के मामले में समयबद्ध कार्रवाई कर उन्हें सूचित करने को कहा है। पहले ही दिन विज के दरबार में पांच हजार के करीब प्रार्थना पत्र लेकर लोग पहुंचे हुए थे। उनके साथ में उनके परिजन भी अपनी बारी की इंतजार में थे। कई मामलों में शिकायत पर विज ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। विज ने दोहराया और कहा कि मेरे द्वारा भेजी दरखास्त पर भी कोई अधिकारी ढिलाई बरतेगा, तो उसको बख्शेंगे नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS