जश मर्डर केस : हत्यारोपी चाची, ताई और दादी को भेजा जेल, शनिवार को खुलासा करेंगे करनाल के एसपी

हरिभूमि न्यूज : करनाल
करनाल के गांव कमालपुरा में 5 साल के बच्चे जश की हत्या के मामले में गिरफ्तार चाची अंजलि, ताई धनवंती और दादी सौरनदे का शुक्रवार को रिमांड पूरा हो गया। तीनों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं करनाल के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हत्या के कारण का शनिवार को खुलासा करेंगे। सीआईए टू के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अभी कोई अन्य आरोपी बाकी नहीं है। पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। तीनों आरोपियों का आगे रिमांड नहीं मांगा गया। कुछ रिपोर्ट आनी बाकी हैं। जो आज शाम या कल सुबल तक आ जाएंगी। इसके बाद एसपी प्रेसवार्ता में पूरा खुलासा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक हत्या का कारण कुछ और नहीं बल्कि अंजलि का साइको होना है। एसपी गंगाराम पुनिया ने कहा कि लगभग पूछताछ पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा। पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को हिरासत में लिया था। लगातार पूछताछ की जा रही थी। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। 14 अप्रैल को दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। इससे पहले 9 अप्रैल अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार करके 10 को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया। इसके बाद 2 दिन रिमांड बढ़ाया गया।
यह था मामला
5 अप्रैल की दोपहर में मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश अचानक लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने के बाद सबसे पहले एक बाबा पर शक जताया गया। गांव में घूम रहे इस बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में थैले का फुलाव और बाबा की तेज चाल देखकर सबको उसी पर शक हुआ। इंद्री पुलिस उसी शाम को बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की। दूसरी तरफ बाबा से जश का सुराग नहीं लगने पर परिवार ने करनाल में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था। 5 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़े मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजय देशवाल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया और ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने के लिए राजी किया।
रात में ही पुलिस ने कलामपुरा गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया। कई घंटे के सर्च अभियान के बाद जब 8-10 घर बच गए तो पुलिस ने तय किया कि उनकी तलाशी अगले दिन सुबह ली जाएगी। अगले दिन यानि 6 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे जब गांव में ही रहने वाली कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसे अपने पशुओं वाले बाड़े की छत पर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है।
जब उसने इस बारे में राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश पड़ा है। मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक फॉरेंसिंक और अन्य टीमों के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद जश की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी गई थी। उधर, जश के चाचा ने पुलिस को बताया था कि उनकी तीन महीने पहले खेत की जमीन को लेकर अपने ताऊ के बेटे राजेश से तकरार हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में राजेश के परिवार ने जश की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS