जश हत्याकांड : जिस बाबा पर था अपहरण का शक, उसका अब घर से बाहर निकलना भी हुआ मुश्किल, जानिए वजह

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल
करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच साल के बच्चे जश की हत्या के मामले में पुलिस ने जश की चाची अंजली और रिश्ते में लगने वाली ताई और दादी को गिरफ्तार करके रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। वहीं जिस दिन जश लापता हुआ था, गांव में पहले सीसीटीवी के आधार पर एक बाबा पर जश का अपहरण करने का शक किया जा रहा था l बाद में उस बाबा को पुलिस उठाकर ले गई थी। लेकिन पूछताछ में पुलिस का शक गलत साबित हुआ और बाद में उसे छोड़ दिया गया। यह बाबा करनाल की स्लम बस्ती में रहने वाले जमनादास हैं। जमनादास का अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि लोग उनको अब भी बच्चा चोर समझने लगे हैं और शक की नजर से देखने लगे हैं।
परिवार का गुजारा करना हुआ मुश्किल
बाबा जमनादास ने बताया कि वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दिहाड़ी करता है और जिस दिन काम नहीं मिलता उस दिन गांवों में आटा आदि मांगने चला जाता है। अब उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है जिस कारण उसके सामने परिवार का पेट भरने का संकट पैदा हो गया है। जिस दिन से जश की हत्या हुई है, जमनादास घर से बाहर नहीं निकल पाया। उसके परिवार में पांच लोग हैं जो झोपड़ी में ही छिपे रहने का मजबूर हैं। जमनादास ने बताया कि जश की हत्या का मुझे भी बहुत दुख है। जिस दिन बच्चे की हत्या हुई, मैं गांव में गया था और लोगों से आटा व चावल मांगकर अपने घर लौट आया। पर लोगों ने समझ लिया कि मैनें अपनी झोली में जश का अपहरण कर लिया है। जिसके बाद लोग म़ुझे मारने के लिए भी आ चुके थे।
करनाल के एसपी ने किया खुलासा
करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया ने शनिवार को प्रेस वार्ता करके घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी अंजली ने पूछताछ में जश की हत्या करने की बात स्वीकार की है l यह हत्या साइको का नतीजा है। जब उसने जश की हत्या की तो वह टीवी पर CID सीरियल देख रही थी जिसमें मर्डर का सीन देखते हुए उसने जश को मौत के घाट उतार दिया। उसने फोन के चार्जर की तार से जश की गला दबाकर हत्या की और शव को बैग में रखकर बेड के नीचे छुपा दिया l अगले दिन बहुत जल्दी सुबह अंधेरे में ही साथ लगते पशुओं के शैड के ऊपर शव फेंक दियाl जैसे ही पड़ोस की महिला को जो शैड के नीचे काम कर रही थी, कुछ जोर से गिरने की आवाज आई तो उन्होंने तुरंत ही छत पर जाकर देखा तो जश का शव मिला l
चार्जर केबल की तार से हत्या
सबसे बाद में बच्चा अंजली के पास देखा गया था। वह उस वक्त सीआईडी सीरियल देख रही थी जिसमें कुछ हत्या का सीन चल रहा था, पास में चार्जर की तार पड़ी थी l जांच के आधार पर पता चला है कि अंजली को कुछ मानसिक रोग है। जिसकी अलग- अलग अस्पतालों से सारी मेडिकल रिपोर्ट भी मंगाई गई है l अंजली ने जश की चार्जर केबल की तार से गला घोटकर हत्या की है l पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्चे की चप्पलें, बैग, चद्दर, केबल तार बरामद किया है l महिला धनवंती और सोरनदेई को भी गिरफ्तार किया है, उन्होंने अपनी छत पर बच्चे का शव देखकर दूसरे की छत पर फेंक दिया, इसके बजाए पुलिस को सूचित करना चाहिए था l
पुलिस ने जश हत्या केस में पहली गिरफ्तारी जश की चाची अंजली और बाद में रिश्ते में लगने वाली ताई और दादी को गिरफ्तार किया हैl कल उनकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोबारा पेशी हुई जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले ही खुलासा हुआ था कि जश की मौत गला दबाने से हुई है। बकायदा उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके अलावा हत्याकांड का सीनरी क्रिएट भी कराया गया है जो कि बिल्कुल सही पाया गया। वहीं सभी रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई और दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS