जश मर्डर केस : करनाल के एसपी ने किया बड़ा खुलासा, हत्यारोपी चाची अंजली के बारे में बताई यह बात

जश मर्डर केस : करनाल के एसपी ने किया बड़ा खुलासा, हत्यारोपी चाची अंजली के बारे में बताई यह बात
X
करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच साल के बच्चे जश की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 दिन बाद खुलासा कर दिया है। करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया ने प्रेस वार्ता करके सिलसिलेवार पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच साल के बच्चे जश की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 दिन बाद खुलासा कर दिया है l करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया ने प्रेस वार्ता करके सिलसिलेवार पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी अंजली ने पूछताछ में जश की हत्या करने की बात स्वीकार की है l यह हत्या साइको का नतीजा है। जब उसने जश की हत्या की तो वह टीवी पर CID सीरियल देख रही थी जिसमें मर्डर का सीन देखते हुए उसने जश को मौत के घाट उतार दिया। उसने फोन के चार्जर की तार से जश की गला दबाकर हत्या की और शव को बैग में रखकर बेड के नीचे छुपा दिया l अगले दिन बहुत जल्दी सुबह अंधेरे में ही साथ लगते पशुओं के शैड के ऊपर शव फेंक दिया l

जैसे ही पड़ोस की महिला को जो शैड के नीचे काम कर रही थी, कुछ जोर से गिरने की आवाज आई तो उन्होंने तुरंत ही छत पर जाकर देखा तो जश का शव मिला l घटना की सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने पूरा दिन रात गांव में सर्च अभियान चलाया हुआ था l गांव में पहले सीसीटीवी के आधार पर एक बाबा पर शक भी किया जा रहा था l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने अंजली के बयानों के विरोधाभास के चलते उस पर शक हुआ l उसने गहनता से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया है, सबसे बाद में बच्चा अंजली के पास देखा गया था। वह उस वक्त सीआईडी सीरियल देख रही थी जिसमें कुछ हत्या का सीन चल रहा था, पास में चार्जर की तार पड़ी थी l जांच के आधार पर पता चला है कि अंजली को कुछ मानसिक रोग है। जिसकी अलग- अलग अस्पतालों से सारी मेडिकल रिपोर्ट भी मंगाई गई है l

अंजली ने जश की केबल की तार से गला घोटकर हत्या की है l पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्चे की चप्पलें, बैग, चद्दर, केबल तार बरामद किया है, बरामद लकड़ी का टुकड़ा भी जाँच के लिए भेजा था जिस पर खून के निशान मिले हैं l महिला धनवंती और सोरनदेई को भी गिरफ्तार किया है, उन्होंने अपनी छत पर बच्चे का शव देखकर दूसरे की छत पर फेंक दिया, इसके बजाए पुलिस को सूचित करना चाहिए था l इनके फोन भी बरामद कर जांच के लिए भेजे गए हैं l पुलिस ने जश हत्या केस में पहली गिरफ्तारी जश की चाची अंजली और बाद में रिश्ते में लगने वाली ताई और दादी को गिरफ्तार किया है l कल उनकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोबारा पेशी हुई जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले ही खुलासा हुआ था कि जश की मौत गला दबाने से हुई है। बकायदा उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके अलावा हत्याकांड का सीनरी क्रिएट भी कराया गया है जो कि बिल्कुल सही पाया गया। वहीं सभी रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई और दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story