जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम : 9 वीं व 11 वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर

जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम :  9 वीं व 11 वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर
X
कक्षा 9 व 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

कैथल। जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम (Jawahar Navodaya Vidyalaya) की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जिला के गांव तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 व 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतू ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्तूबर तक है।

प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 9 व 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। कक्षा 9वीं के लिए विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जहां जनवि संचालित हैं, वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1.5.2009 से 31.7.2011 के बीच होना चाहिए। कक्षा 11वीं के लिए विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जहां जनवि संचालित हैं, वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ नि:शुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठय सहगामी गतिविधियां, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।

Tags

Next Story