सेना में कोच बनकर खिलाड़ियों को निखार रहे जयवीर सिंह

हरिभूमि न्यूज : नारनौल (सतनाली मंडी)
सेना की ओर से तीन हजार मीटर स्टीपलचेस में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके खंड के गांव बास सतनाली के जयवीर सिंह अब सेना में कोच की भूमिका निभा रहे है और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार रहे है। तीन हजार मीटर स्टीपलचेस में राष्ट्रीय चैंपियन रहे जयवीर सिंह वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पूना में कोचिंग दे रहे हैं।
जयवीर सिंह की कोचिंग में पंजाब के पटियाला में 15 से 19 मार्च तक आयोजित 24वीं नेशनल फैडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सेना के अनेक खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में ढाणी मिठी के कृष्ण कुमार ने गोल्ड मेडल, ढिगावा मंडी के शंकरलाल ने तीन हजार मीटर स्टीपल चेस में सिल्वर मेडल, तिगड़ाना के राजकुमार ने ब्रॉंज मेडल जीता और सुनील जोलिया ने जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया।
जयवीर सिंह ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी सेना के हैं और वे इनके कोच है। जयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल जीते है और अब 2019 से सेना में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे 2021 में ओलंपिक तथा 2022 में होने वाले एशियन एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पदक दिलाने का लक्ष्य लेकर खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS