JBT टीचर खुद करता प्रॉपर्टी डीलिंग, स्कूल में अपनी जगह 5 हजार के वेतन पर रखी महिला असिस्टेंट, ऐसे हुआ खुलासा

JBT टीचर खुद करता प्रॉपर्टी डीलिंग, स्कूल में अपनी जगह 5 हजार के वेतन पर रखी महिला असिस्टेंट, ऐसे हुआ खुलासा
X
पूछताछ करने पर स्कूल हैड ने बताया कि शिक्षक विपिन सुबह-सुबह स्कूल में अपनी हाजिरी लगाकर चला जाता है और बाद में मोनिका ही छात्रों को पढ़ाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम। गुरुग्राम सेक्टर-53 क्षेत्र के मॉडल संस्कृति स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए असिस्टेंट रखने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाईंग ने स्कूल में रेड मारकर खुलासा किया कि स्कूल का टीचर स्कूल से नदारद रहकर बच्चों को पढ़ाने के बजाय गुडग़ांव में प्रॉपर्टी डीलिंग में लगा हुआ था। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने कलस्टर हैड की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में कलस्टर हैड आशा मदान ने बताया कि सीएम फ्लाइंग के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में तैनात जेबीटी टीचर विपिन मलिक ने स्कूल में पांचवी तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पांच हजार रुपए प्रति माह में एक महिला असिस्टेंट को लगाया हुआ है। वह पूरा दिन गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता रहता है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने डिस्ट्रिक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर के साथ मिलकर एक टीम बनाई और मौके पर रेड की।

रेड के दौरान पांचवी कक्षा के छात्रों को सोनीपत की रहने वाली मोनिका पढ़ाती हुई मिली। जब स्कूल हैड बलविंदर धारीवाल से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि विपिन सुबह-सुबह अपनी हाजिरी लगाकर चला जाता है और बाद में मोनिका ही छात्रों को पढ़ाती है। प्रारंभिक जांच के दौरान मोनिका के पास कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला। इस पर कलस्टर हैड आशा मदान ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कररवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story