जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एडमिशन पोर्टल को किया लॉन्च

जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद ने दाखिला प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एक एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया है। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न डिप्लोमा, स्नातक (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2022 रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एक विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि नया पोर्टल निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाएगा। दाखिला पोर्टल न केवल छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में दाखिले की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि विदेशी श्रेणी के तहत भी छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाएगा। उन्होंने बताया कि दाखिला पोर्टल के लिए लिंक जेसीबोसयूएसटी.एसी.इन/एडमिशन/अप्लाईस्टूडेंड है। हालांकि, विदेशी श्रेणी के छात्र दाखिला पोर्टल लिंक जेसीबोसयूएसटी.एसी.इन/फोरिजियन_एडमिशन/यूजर/लॉगिन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS