लापरवाही बरतने पर बवानीखेड़ा नप का जेई व कर्मचारी चार्जशीट : शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करने के दिए निर्देश

लापरवाही बरतने पर बवानीखेड़ा नप का जेई व कर्मचारी चार्जशीट : शहरी स्थानीय निकाय अधिकारियों को प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करने के दिए निर्देश
X
  • 31 जुलाई तक मिलेगी प्रोपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत छूट, नगर पोर्टल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की ली जाए डिमांड
  • दिव्य योजना के तहत प्रदेश के सभी 88 शहरों में पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर पार्क, चौराहों व सड़कों पर रंग बिरंगी लाईटों व फव्वारों से किया जाए सौंदर्यकरण

हरिभूमि न्यूज भिवानी । प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान किया कि वे 31 जुलाई तक गृहकर जमा करवाने वालों को टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान करेंगे। ऐसे में नागरिक निर्धारित समयावधि में टैक्स जमा करवाकर मौजूदा वर्ष में अदा किए जानी वाली गृहकर राशि में दस प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं। शहरी निकाय विभाग प्रदेशभर के सभी शहरों व कस्बों में मॉडल के तौर पर पार्कों, चौराहों व सड़कों पर रंग-बिरंगी लाईटों व फव्वारों के साथ सौंदर्यकरण का कार्य करवा रहा है। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले बवानीखेड़ा नगर पालिका जेई सुरेश व मंदीप को जार्चशीट करने के निर्देश दिए। शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिलाभर के स्थानीय शहरी निकाय अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

3 मीटर चौड़ी गली वाली कॉलोनी होगी वैध

डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नॉर्म को पूरा करने वाली सभी अवैध कालोनियों को पूरा किया जा रहा है, लेकिन इन कॉलोनियों की गलियां कम से कम तीन मीटर चौड़ी जरूर होनी चाहिए ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में फायर ब्रिगेड या एंबूलेंस आदि आसानी से पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भिवानी शहर में शामिल की गई सभी कॉलोनियों में जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाएं कि इनमें गलियां कितनी चौड़ी हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक के पास रहने के लिए छत हो, उसे बिजली-पानी की मूलभूत सुविधाएं मिलें।

दिव्य योजना के तहत रोशन होंगे पार्क, सड़के व चौराहे

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिव्य योजना के तहत प्रदेशभर के सभी शहरी व कस्बा क्षेत्र में मॉडल के तौर पर नगर निगम में 10 से 15 किमी नगर परिषद से 5 से 10 और नगर पालिका में कम से कम पांच किमी् तक सड़कों को पॉयलेट प्रोजेक्ट पर लेकर तिरंगा लाईटें लगाने व इनके बीच आने वाले चौराहों पर फव्वार सिस्टम लगाया जाएगा। उन्हें रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा। यह कार्य 31 मई तक पूरा करना है ताकि प्रदेश के सभी शहर व कस्बे एक साथ रोशन होते नजर आएं और लोगों को भी बदलाव नजर आए।

नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की शिकायतें या डिमांड ली जाएं

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की उनकी कालोनी व क्षेत्र की सफाई, नालों आदि डिमांग लें। जल्द इस मामले को पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को स्वामित्व योजनाए गृह की अदायगी में दस प्रतिशत छूट, ग्राम दर्शन पोर्टल आदि के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते, इसके लिए सभी पार्षदों की भी जिम्मेदारी लगाई जाए।

लापरवाही बरतने पर जेई सुरेश व मंदीप को चार्जशीट करने के आदेश

बैठक में समीक्षा के दौरान शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बवानीखेड़ा में कार्यरत जेई सुरेश और मंदीप को चार्जशीट करने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद रोहतक निगम आयुक्त धीरेंद्र खडगटा को शीघ्र चार्जशीट के आदेश जारी करने को कहा। मंदीप के पास बवानीखेड़ा का अतिरिक्त कार्यभार है। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story