पानी की चोरी रोकने गए सिंचाई विभाग के जेई व कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटा

हरिभूमि न्यूज़ बहादुरगढ़
ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही एनसीआर माइनर से पानी की चोरी बढ़ रही है। पानी की चोरी पर अंकुश लगाना सिंचाई विभाग के लिए जी का जंजाल बन रहा है। विभाग की टीम पर हमले हो रहे हैं। अब बहादुरगढ़ इलाके में विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से प्रहार किए गए। इस हमले में जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों को चोट आई है। सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला गांव मांडोठी का है। दरअसल, सिंचाई विभाग गुरुग्राम में कार्यरत जेई अजीज अहमद रविवार की शाम अपनी टीम सहित माइनर की चेकिंग पर थे। टीम में उनके अलावा देवेंद्र, मोहन, राजरूप, सुरेंद्र और विकास आदि शामिल थे। इन्हें सूचना थी कि मांडोठी के आसपास एनसीआर माइनर से पानी चुराया जाता है। गश्त करते करते ये मांडोठी स्थित आरडी 35. 200 पर पहुंचे। यहां पहले से ही 15-20 आदमी मौजूद थे।
जेई अजीज अहमद के अनुसार, उन लोगों के हाथों में हथियार थे। किसी के पास डंडे थे तो कोई कुल्हाड़ी लिए हुए था। हमारी गाड़ी देखते ही उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में मुझे व ड्राइवर देवेंद्र को अधिक चोट आई। सरकारी वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हमलावरों ने न केवल हमें नुकसान पहुंचाया है बल्कि सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मांडोठी चौकी पुलिस हरकत में आई। जेई अजीज अहमद के बयान पर पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित हिरासत में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS