फरीदाबाद : बिजली निगम का जेई, ठेका कर्मचारी और एसपीओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने दो मामलों में जेई, ठेका कर्मी व एसपीओ को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बिजली निगम के जेई ताहिर और ठेका कर्मचारी अजय को विजिलेंस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। वह मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। जीवन नगर निवासी त्रिलोक चंद ने बताया कि उन्होंने 12 मार्च को भाई के नाम पर बिजली मीटर लगवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के तीन दिन बाद वह सेक्टर-58 स्थित बिजली निगम कार्यालय गए। अधिकारियों को बताया कि तीन पहले आवेदन किया था अब तक मीटर नहीं लगा।
त्रिलोक का आरोप है कि इसके बाद जेई ताहिर उन्हें जल्द मीटर लगाने का आश्वासन देकर चक्कर कटवाता रहा। एक महीने बाद भी जब मीटर नहीं लगा तो वह बुधवार को एक बार फिर बिजली दफ्तर गए। वहां जेई ताहिर ने बताया कि 30 किलोवाट लोड का कनेक्शन लेने के लिए करीब 30 हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे। आखिर में जेई 15 हजार रुपये लेने पर राजी हो गया। त्रिलोक का आरोप है कि तीन साल पहले भी जेई ने उन्हें गलत बिल भेजा थाए जिसका समय पर भुगतान न करने पर मीटर उखाड़ ले गया था। इस बार जेई मीटर कनेक्शन के नाम पर फिर परेशान कर पैसे मांग रहा था।
जेई से मीटर लगाने के नाम पर 15 हजार रुपये में समझौता होने के बाद उन्हें इसकी सूचना राज्य सतर्कता ब्यूरो को दी। बृहस्पतिवार को जेई ताहिर ने उन्हें सोहना मोड़ पर पैसे देने के लिए बुलाया। वह एक घंटा पहले ही टीम के साथ जेई के बुलाए स्थान पर पहुंच गए। टीम के साथ होने का जेई को शक हुआ तो उसने स्थान बदल दिया। इस बार त्रिलोक को सेक्टर-25 में एक जगह बुलाया। यहां भी वह नहीं मिला। अंत में जेई ने गांव प्रतापगढ़ के पास बनाए अपने निजी कार्यालय पर बुलाया। जहां ठेका कर्मचारी अजय और जेई ताहिर पहले से मौजूद थे। त्रिलोक ने जैसे ही उन्हें पैसे दिए टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक दोनों आरोपियों से टीम की पूछताछ जारी रही।
इसके बाद पर्वतीय कालोनी चौकी अन्तर्गत रहने वाले किशन से 11 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए थाना सारन अन्तर्गत आने वाली पर्वतीय कालोनी चौकी में तैनात एसपीओ सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने दोनों मामलों में तीन आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS