करोड़ों के सफाई घोटाले में जेई पर गिरी गाज, विभाग ने किया Suspend

करोड़ों के सफाई घोटाले में जेई पर गिरी गाज, विभाग ने किया Suspend
X
पंचायत विभाग के महानिदेशक ने घोटाले में शामिल पाए जाने पर कैथल में कार्यरत जेई जसबीर सिंंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। सस्पेंशन के दौरान उनका हैड क्वार्टर महेंद्रगढ़ बनाया गया है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

जिले के पंचायत विभाग में हुए करोड़ों के सफाई घोटाले की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। पंचायत विभाग के महानिदेशक ने घोटाले में शामिल पाए जाने पर कैथल में कार्यरत जेई जसबीर सिंंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। सस्पेंशन के दौरान उनका हैड क्वार्टर महेंद्रगढ़ बनाया गया है ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें।

जांच में सामने आया कि उक्त कर्मचारी द्वारा जिला परिषद के विकास कार्यों में घोटाला किया है। उनके पास कैथल के साथ खंड राजौंद व पूंडरी का भी अतिरिक्त चार्ज था। विभागीय जांच में करीब 40 करोड़ के घोटाले में उनकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो कैथल की जांच रिपोर्ट अनुसार आरोपी जेई जसबीर सिंह जिला परिषद के अधीन 12.24 करोड़, जिला परिषद के अधीन गली चौपाल घोटाला के 15.82 करोड़, जिला परिषद के अधीन रिचार्ज बोर व गली घोटाला 3.25 करोड़, जिला परिषद के अधीन सरकारी स्कूलों के फेस लिफ्टिंग ग्रांट घोटाला 1.62 करोड़, खंड राजौंद में पंचायतों में रिचार्ज बोर घोटाला 1.25 करोड़ तथा पंचायत समिति कैथल के अधीन स्वागत द्वार के 30 लाख के घोटाले में शामिल है। इन घोटालों की जांच राज्य सतर्कता ब्यूरा तथा विभागीय विजिलेंस व जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

परिवार सदस्यों के नाम पर बनाई थी फर्म

जांच में बताया गया है कि आरोपी जेई ने अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर लक्ष्मी बिल्डिंग मैटीरियल स्टोर एवं सप्लायर कुतुबपुर तथा कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी डेरा कालू वाली गामडी दो फार्म बना रखी हैं। इनके करोड़ों रुपये के फर्जी बिल एवं लेबर मस्टरोल बनाकर स्वयं उनको वैरीफाई करते हुए जिला परषद और अपने अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों से अदायगी करवा लेता रहा है।



Tags

Next Story