Honeytrap : हनीट्रैप में फंसाकर जेई को बनाया बंधक, जानें फिर क्या किया

Honeytrap  : हनीट्रैप में फंसाकर जेई को बनाया बंधक, जानें फिर क्या किया
X
जेई की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला, उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने, फिरौती वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

हरियाण शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के जेई (Junior Engineer) को हनीट्रैप में फांस अशॢील वीडियो बना दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये की राशि ऐंठने और 20 लाख रुपये के चैक लेने का मामला सामने आया है। जेई की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला, उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने, फिरौती वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव पालवां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाण शहरी विकास प्रराधिकरण विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। लगभग तीन साल पहले उसने गांव के ही युवक को अपनी गाड़ी पर ड्राइवर रखा था। जिसके चलते उनका आपस में घर आनाजाना शुरू हो गया। इसी बीच ड्राइवर की पत्नी के साथ उसके शारीरिक संबंध बन गए। दीवाली से पहले ड्राइवर नौकरी को छोड़ गया, इस दौरान ड्राइवर की पत्नी से बातचीत होती रही। गत 11 नवंबर महिला के पेट में दर्द होने की बात कहकर उसे बुलाया गया। जब वह अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए बाल भवन रोड पर पहुंचा तो वहां पर ड्राइवर पहले से मौजूद था।

ड्राइवर ने उसके साथ हाथापाई की, जिसके बाद वह उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर उसे पटियाला चौक पर अपने जान कार गांव घोघड़िया निवासी प्रदीप के मकान पर ले गया। जहां पर ड्राइवर ने अपने साले को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की गई। फिर उसकी पत्नी के साथ उसकी वीडियो बनाई, फिर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। प्रदीप ने दुष्कर्म के मामले से बचने के लिए समझौते की एवज में 25 लाख रुपये की डिमांड की। जिसमें से पांच लाख रुपये समझौते के नाम पर प्रदीप ने मांगे। दस लाख रुपये तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए कहे गए। जिस पर उसने जानकारों से संपर्क साधा तो राशि डेढ लाख रुपये ही एकत्रित हो पाई। डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद ड्राइवर उसकी गाड़ी के डैश बोर्ड से चेकबुक निकाल लाया आया और चार चेकों पर हस्ताक्षर करवा अपने पास रख लिए। साढ़े आठ लाख रुपये 12 नवंबर को देने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसे शाम को छोड़ दिया गया। शहर थाना पुलिस ने जेई की शिकायत पर गांव पालवां निवासी ड्राइवर, उसकी पत्नी, गांव घोघडिया निवासी प्रदीप तथा उसके साले के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने, फिरौती वसूलने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जेई ने महिला समेत चार लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story