जेई की पत्नी ने लगाया फंदा : डिलीवरी बॉय ने ओटीपी मांगा तो बेटी ने मां को कमरे में देखा लटकता

पानीपत : पानीपत रिफाइनरी में जेई के पद पर कार्यरत सुभाष की पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में सामान देने पहुंचे डिलीवरी बॉय ने जब सामान डिलीवर होने का ओटीपी मांगा तो 12 वर्षीय बेटी कमरे में गई, लेकिन कमरा लॉक था। बेटी ने अपने पिता को फोन कर घर बुलाया। घर पहुंचे सुभाष ने खिड़की से पत्नी को लटकते हुए देखा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मूलरुप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले सुभाष शर्मा ने बताया कि वह पानीपत रिफाइनरी में प्रोडक्शन एसडीपी डिपार्टमेंट में जेई के पद पर कार्यरत है। 2008 से रिफाइनरी टाउनशिप में अपनी पत्नी श्वेता और दो बेटियों के साथ रह है। उसकी पत्नी मानसिक तौर पर बीमार चल रही है, जिसके चलते पिछले 5 सालों से उपचार चल रहा है। करीब दो माह पहले उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद से उसकी सास गीता भी उनके साथ ही रह रही है। घर पर डिलीवरी बॉय सामान लेकर आया था। उसने सामान देने के बाद ओटीपी मांगा तो बड़ी बेटी ओटीपी लेने के लिए मां श्वेता के कमरे में गई। कमरा लॉक था, बेटी ने उसे फोन कर सूचना दी। वह पहुंचे और आवाज लगाई, लेकिन पत्नी का कोई जबाब नहीं आया।
उन्होंने खिड़की से देखा तो पत्नी चुन्नी के फंदे से लटक रही थी। दरवाजा तोड़कर अंदर गए और उसे फंदे से उतारा। उन्होंने बताया कि श्वेता की मां घर पर थी। उनके सामने ही वह चुन्नी उठाकर कमरे में ले गई थी। सास ने समझा श्वेता वाशिंग मशीन में कपड़े डालने के लिए ले जा रही है, लेकिन वह नहीं लौटी। सुभाष ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 12 और छोटी चार वर्ष की है। पुलिस मामले में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS