शादी की खुशियां मातम में बदली : बारातियों से भरी जीप और ट्रक में भिंडत, चालक सहित दो लोगों की मौत, 11 बाराती घायल

शादी की खुशियां मातम में बदली :  बारातियों से भरी जीप और ट्रक में भिंडत, चालक सहित दो लोगों की मौत, 11 बाराती घायल
X
घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। घायल बारातियों को सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल बारातियों की गंभीर हालात देख उन्हें मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

ईक्कस गांव के निकट सोमवार अल सुबह ट्रक तथा बारातियों से भरी क्रूजर जीप के बीच हुई भिंडत में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। घायल बारातियों को सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल बारातियों की गंभीर हालात देख उन्हें मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने बाराती की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

गांव मसुदपुर (हिसार) से रविवार शाम को बारात सफीदों रोड के मैरिज पैलेस में पहुंची थी। मध्य रात्रि के बाद 13 बाराती विदा होकर क्रूजर जीप से वापस गांव मसुदपुर वापस लौट रही थी। गांव ईक्कस के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने क्रूजर जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। जिसमें क्रूजर चालक गांव मुसुदपुर निवासी ठोलु राम तथा उसके साथ बैठे राम प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शंकर, टेका, प्रमोद, शमशेर सहित 11 बाराती घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। क्रूजर में फंसे मृतकों तथा घायलों को पीछे चल रही बारात की दूसरी गाडिय़ों सवारों ने उन्हें निकाल कर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शंकर, टेका सहित 11 बारातियों को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। सदर थाना पुलिस ने बाराती शमशेर की शिकायत पर अज्ञात फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

सदर थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि बारातियों से भरी क्रूजर को तेज रफतार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें क्रूजर चालक समेत दों की मौत हो गई। जबकि क्रूजर में सवार अन्य बाराती घायल हो गए। घायल बाराती की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story