इस जिले में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी ज्वैलर्स की दुकानें

इस जिले में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी ज्वैलर्स की दुकानें
X
स्वर्णकार समाज की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति ने निर्णय लिया कि शनिवार व रविवार को सोने चांदी का कारोबार करने वाली दुकानें पूर्ण रूप से बंद की जाए। वहीं प्रदेश व्यापार मंडल से भी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद करवाने की अपील की है।

सिरसा : अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ सिरसा ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक अनूठी पहल की है। शनिवार व रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है।

इस संदर्भ में गली शनिदेव मंदिर वाली में स्थित एक प्रतिष्ठान में स्वर्णकार समाज की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति ने निर्णय लिया कि शनिवार व रविवार को सोने चांदी का कारोबार करने वाली दुकानें पूर्ण रूप से बंद की जाए। जिला प्रधान सुखविंद्र सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सभी ने एकमत के साथ यह निर्णय लिया है। जिला सिरसा में शनिवार व रविवार को स्वर्णकार व सराफा प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे।

वहीं अन्य व्यापारी प्रतिष्ठानों से भी शनिवार व रविवार को प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने भी इस नेक कार्य में सहयोग का विश्वास दिलाया है।

Tags

Next Story