Jhajjar : दुष्कर्म व हत्या के आरोपी ने जेल में लगाया फंदा

Jhajjar : दुष्कर्म व हत्या के आरोपी ने जेल में लगाया फंदा
X
नाबालिग के साथ यौन शोषण व हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी ने वीरवार को जेल परिसर में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची को शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Jhajjar : पांच वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण व हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी ने वीरवार को जेल परिसर में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मृतक की पहचान मैनपुरी यूपी के सुल्खानपुर निवासी रमाकांत के तौर पर हुई है। जेल अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष के पहले दिन बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सांखोल की झाड़ियों में एक पांच साल की बच्ची का शव मिला था। बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करते हुए दुष्कर्म व हत्या के आरोप में रमाकांत को गिरफ्तार किया था। वह तब से ही दुलीना जेल में बंद था। अज्ञात कारणों के चलते बंदी रमाकांत ने जेल परिसर में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। मामले के जांच अधिकारी अत्तर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Sirsa : गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का सरपंच एसोसिएशन करेगी बहिष्कार

Tags

Next Story