Jhajjar : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते गांव दूबलधन का सपूत अक्षय शहीद

Jhajjar : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते गांव दूबलधन का सपूत अक्षय शहीद
X
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के गुलमर्ग में जिला के गांव दूबलधन निवासी शहीद हुए अक्षय कुमार को सोमवार को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई (Farewell) दी गई।

हरिभूमि न्यूज. बेरी:

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में जिला के गांव दूबलधन निवासी शहीद हुए अक्षय कुमार को सोमवार को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई (last farewell) दी गई। गांव दूबलधन में पूरे सम्मान से शहीद अक्षय कादियान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्त्र अर्पित करते हुए वीर शहीद की शहादत को सलाम किया गया। गौरतलब है कि गांव दूबलधन पाना किरमाण निवासी युवा अक्षय कादियान 4 वर्ष पहले ही भारतीय सेना में सिपाही के पद पर नौकरी (job) लगा था और हाल ही में 19 ग्रेनेडियर में जम्मू कश्मीर गुलमर्ग में तैनात था।

रविवार को गुलमर्ग में गोली लगने से शहीद हो गया। पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से सूबेदार बलजीत सिंह व हवलदार जसवीर दहिया लेकर गांव दूबलधन पहुंचे। शहीद के पैतृक गांव में पहुंचने पर रोहतक संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा, विधायक बेरी डॉक्टर रघुबीर सिंह कादियान, दिल्ली कैंट से विधायक एडवोकेट वीरेंद्र कादियान सहित जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बेरी डॉक्टर राहुल नरवाल ने अंतिम यात्रा में भागीदार बनते हुए शहीद अक्षय के पार्थिक शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

साथ ही पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाते हुए देश पर कुर्बान होने वाले युवा अक्षय के परिजनों को गर्व करने की बात कही। सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने वीर सपूत अक्षय के बलिदान पर उनकी शहादत को सलाम करते हुए कहा कि जिला वीर सैनिकों की भूमि है और यहां के रणुबांकुरें निरंतर देश सेवा में अपना अतुलनीय योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा के प्रति यहां के नौजवानों का जज्बा ही देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अहम है।

आज भले ही अक्षय हमारे बीच नहीं है लेकिन अल्पायु मेंं ही उसकी शहादत सदैव युवा शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। परिजनों के अनुसार अक्षय बीती 10 मार्च को ही छुट्टी काटकर डयूटी पर गया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह फिर वापिस लौट कर नहीं आएगा। अक्षय के चाचा मंजीत कादियान ने बताया कि अक्षय के पिता आनंद सिंह कादियान भी कारगिल की लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अक्षय का पूरा परिवार देश सेवा में लगा रहा है। गांव दूबलधन में शहीद अक्षय को देवेंद्र पहलवान प्रधान कादियान खाप, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम कादियान, मार्केट कमेटी बेरी चेयरमैन मनीष शर्मा, बेरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अत्तर सिंह कादियान सहित बेरी के नायब तहसीलदार रमेश कुमार, जिला सैनिक बोर्ड वेलफेयर आफिसर नरेश चंद्र शर्मा, हरियाणा पुलिस की ओर से डीएसपी बेरी नरेश कुमार सहित ग्रामीणों ने पूरे देशभक्ति से सराबोर हो युवा शहीद अक्षय को अंतिम विदाई दी।




Tags

Next Story