Jhajjar : जेएलएन में करीब 12 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव

Jhajjar : जेएलएन में करीब 12 किलोमीटर दूर मिला युवक का शव
X
  • 4 दिन पहले जेएलएन में डूब गया था युवक, पुलिस कर रही थी तलाश
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

Jhajjar : क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी एक युवक बुधवार सुबह लापता हो गया था। मामले में लगातार चार दिनों से तलाश में जुटी टीमों को शनिवार सफलता मिली। गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर जेएलएन में युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस में भर्ती होने के लिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था।

बता दें कि गांव पलड़ा निवासी युवक अंकित बुधवार सुबह घर से सैर करने की कह कर निकला था, लेकिन दूसरे दिन भी घर वापिस नहीं लौटा। अंकित का मोबाइल फोन क्षेत्र से होकर गुजर रही जेएलएन के किनारे मिला। मौके पर मिले निशान और मोबाइल फोन के बाद परिजनों को अंकित के जेएलएन में डूबने की आशंका थी। इसी के चलते परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर अंकित की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम भी बुलाई। लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल पाया। जिसके चलते अंकित के परिजनों और ग्रामीणों ने नाराज होकर वीरवार को जाम भी लगा दिया था। करीब चार दिनों बाद शनिवार को युवक का शव जेएलएन में गांव से करीब 12 किलोमीटर की दूरी से बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें - Hisar : नस्ल सुधार के लिए सीआईआरबी से नेपाल भेजे 15 झोटे


Tags

Next Story