झज्जर : शार्ट-सर्किट से पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, हो गया इतना नुकसान

झज्जर। शहर के रोहतक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। गनीमत यह रही कि जहां पांच बजे सभी कर्मचारी अपना कार्य निपटा कर घर चले गए थे वहीं पेंडिंग वर्क के चलते सीनियर बैंक मैनेजर दीपक गर्ग व ऑफिसर सचिन शाखा में ही मौजूद थे। सीनियर बैंक मैनेजर दीपक गर्ग ने बताया कि वे अपना काम कर रहे थे। कैश केबिन के साथ कंनेक्टविटी रूम है जिससे सारे कंप्यूटर की तारे उसी रूम से जुड़ी हुई है।
कंनेक्टविटी रूम के साथ उन्होंने चिंगारी निकलते देखी जिसे वे अपने स्तर पर बुझाने लगे। थोड़े समय के लिए वह आग बुझ गई लेकिन बाद में आग अधिक भड़क गई। इसके चलते उन्होंने फायर ब्रिगेड व पुलिस को आग लगने की सूचना दी। बाद में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब बैंक के हॉल में रखा फर्नीचर व उपकरण नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बैंक के फर्नीचर व उसपे रखे कंप्यूटर व प्रिंटर आदि को नुकसान पहुंचा है। जरूरी दस्तावेज व कैश बैंक के स्ट्रांग रूम में होने के चलते नुकसान होने से बच गया।
सूचना देने के चालीस मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
सीनियर बैंक मैनेजर दीपक गर्ग ने बताया कि उनकी शाखा में शार्ट-सर्किट से लगी आग की सूचना उन्होंने समय रहते फायर ब्रिगेड व पुलिस को दे दी थी लेकिन सूचना मिलने उपरांत भी चालीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यदि वे समय पर पहुंचते तो नुकसान होने से बच सकता था। हालांकि इस संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना रहा कि शहर में निकली रही भगवान श्रीरामचंद्र जी की बारात की झांकी के चलते रोड पर भीड़ होने के कारण गाड़ी जाम में फंसी रही जिसके चलते देरी हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगाया नाका
पीएनबी शाखा में आग लगने की सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी कर्मबीर व डीएसपी राहुल देव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक लेन के दोनों ओर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई ताकि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कोई परेशानी न हो। इसके बाद दो फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझने के आधे घंटे बाद तक भी उठता रहा धुंआ
बैंक के शाखा के भीतरी हिस्से में लगी आग के चलते फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को जहां आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं आग बुझने के बाद भी करीब आधे घंटे तक भी बैंक शाखा परिसर से धुंआ उठता रहा। फायर कर्मचारियों को आग के कारण निकलते धुंए के बीच से अंदर जाकर आग को बुझाना पड़ा। बंद इमारत में वेंटीलेंशन की कमी के चलते कई देर बाद तक धुंआ बिल्डिंग से नहीं निकल पाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS