Jhajjar : खुंगाई-जहांगीपुर माइनर में मिला चार महीने का भ्रूण, किसान ने आधी रात को बुलाई पुलिस

Jhajjar : खुंगाई-जहांगीपुर माइनर में मिला चार महीने का भ्रूण, किसान ने आधी रात को बुलाई पुलिस
X
बुधवार की दोपहर भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद कर्मचारियों को सौंप दिया गया।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

झज्जर जिले के गांव खुंगाई व जहांगीरपुर के बीच से गुजरती माइनर में एक भ्रूण मिला है। मंगलवार रात को खेतों में पानी दे रहे किसानों ने जब भ्रूण को बहता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए भ्रूण को माइनर से बाहर निकलवाया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

मामले के जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि उन्हें मंगलवार की रात करीब 11 बजे उन्हें माइनर में भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर किसानों से जानकारी लेते हुए भ्रूण को माइनर से बाहर निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में भिजवाया। उन्होंने बताया कि यह भ्रूण करीब तीन से चार माह का है। बुधवार की दोपहर भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद कर्मचारियों को सौंप दिया गया। इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story