बाजरे के बिस्किट के बाद झज्जर के जूट के बैग बनाएंगे पहचान

बाजरे के बिस्किट के बाद झज्जर के जूट के बैग बनाएंगे पहचान
X
यह बात डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही। उन्होंने शहर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बायोमेट्रिक यंत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

बाजरे के बिस्किट की तरह अब झज्जर जिले के बने जूट बैग भी न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएंगे। यह बात हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही। उन्होंने शहर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बायोमेट्रिक यंत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए।

समारोह स्थल पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया के साथ-साथ अब मेड इन झज्जर को भी ब्रांड बनाना होगा। इसके साथ साथ जिस गांव का सेल्फ हेल्प ग्रुप है वह अपने गांव के नाम का मार्का भी जूट बैग पर लगाएं। उन्होंने डीसी श्याम लाल पूनिया को निर्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में और बैठकों में इस जूट बैग को बढ़ावा देने का एक कार्यक्रम शुरू किया जाए।

Tags

Next Story