Jhajjar : पुलिस मुठभेड़ में नीरज बवाना गैंग का सदस्य सागर उर्फ यमराज गिरफ्तार

- हरियाणा व दिल्ली में कई मामलों में था मोस्ट वांटेड, अवैध हथियार भी किए बरामद
- पुलिस ने पूछताछ के लिया 5 दिन के रिमांड पर लिया आरोपी
Jhajjar : पुलिस टीम द्वारा कई आपराधिक वारदाताें में मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि डीएसपी बेरी कुमार, सीआईए प्रभारी झज्जर, सीआईए वन बहादुरगढ़ व साइबर सैल प्रभारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बीते दिनों बेरी में हुई हत्या की वारदात में शामिल आरोपी सागर उर्फ यमराज गांव गुढ़ा के नजदीक बंद एक भट्ठे पर अवैध हथियारों के साथ आया हुआ है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस टीम को देखकर बंद पड़े भट्ठा के नजदीक कोटड़े से निकलकर एक युवक कीकरों की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा जब युवक को रूकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बाद में निरीक्षक जयवीर व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सर्विस पिस्टल से हवाई फायर किया। लेकिन फिर भी आरोपी युवक ने भागते हुए फायर किया।
गोली निरीक्षक जयवीर की पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। इसके बाद निरीक्षक जयवीर ने युवक के पैरों की ओर फायर किया, जो गोली युवक के पैर में जा लगी और वह गिर गया। पुलिस टीम द्वारा युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की पहचान सागर उर्फ यमराज निवासी गांव सुंडाना जिला रोहतक के तौर पर की गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार थाना दुजाना में मामला दर्ज करते हुए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मोस्ट वांटेड बदमाश सागर पर कई मामले है दर्ज
उन्होंने बताया कि पकड़े गए मोस्ट वांटेड बदमाश सागर उर्फ यमराज के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सागर हिमांशु उर्फ भाऊ का सहयोगी है और नीरज बवाना आपराधिक गिरोह का सदस्य है।सागर उर्फ यमराज को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा एक लाख रुपए, एसटीएफ हरियाणा द्वारा 15 हजार रुपए तथा झज्जर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ गांव बलम निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने बारे मुखबारी दी थी, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। बीते 10 दिसंबर को बादली क्षेत्र में मोहनवीर उर्फ मोनू निवासी बादली की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। 28 मार्च 2023 को बेरी में देवेंद्र उर्फ बिल्लू व अन्य पर फायर करके जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। 23 अगस्त 2023 को बेरी क्षेत्र में अनीश निवासी तलाव की गोलियां मार कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें - Gurugram : बाइक से पटाखे चलाने से रोका तो कारोबारी पर किया फायर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS