सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें, नहीं तो...

झज्जर : पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती ना करने तथा साइबर क्रिमिनल्स से सतर्क रहने का आह्वान आमजन से किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भारती डबास ने बताया कि कुछ साइबर क्रिमनल इंटरनेट पर लोगों को लालच का झांसा देकर उनके साथ धोखाधडी को अंजाम देते है।
कुछ साइबर क्रिमनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद को अच्छी जॉब या अच्छा बिजनेसमैन दिखाकर दोस्ती करते हैं। फिर फेसबुक तथा व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करते हैं। फिर वह गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजनें के लिए कहते हैं। गिफ्ट भेजने का झांसा देते हुए वे कस्टम डयूटी देने की बात करते हैं। इस प्रकार वे धीरे-धीरे लोगों से लाखों रुपये की राशि ठग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अजनबी पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाएं। उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक मामला पुलिस के सामने आया था जिसमें साइबर क्रिमनल ने खुद कनाडा का स्थाई निवासी बताकर विश्वास में लेते हुए गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने का आह्वान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS