Jhajjar : लापता युवक का नहीं लगा सुराग, आक्रोशित ग्रामीणों ने जहाजगढ़ चौक पर लगाया जाम

Jhajjar : लापता युवक का नहीं लगा सुराग, आक्रोशित  ग्रामीणों ने जहाजगढ़ चौक पर लगाया जाम
X
  • करीब सवा घंटे तक यातायात रहा बाधित, पुलिस की कार्यशैली पर लगाया सवालिया निशान
  • एसडीएम और डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम खोलने पर राजी हुए ग्रामीण
  • जेएलएन में डूबने की थी लापता युवक की सूचना, मौके पर मिला था युवक का मोबाइल

Jhajjar : क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी एक युवक के लापता होने मामले में कोई सुराग नहीं लग पाने से नाराज ग्रामीण व परिजन वीरवार सुबह करीब पौने 12 बजे सड़कों पर उतर आए और जहाजगढ़ चौक पर जाम लगा दिया। जिसके चलते यातायात बाधित हो गया और राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम रविंद्र मलिक व डीएसपी प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण युवक के न मिलने तक जाम नहीं खोलने की बात पर अड़े रहे। करीब सवा घंटे के मान-मनोव्वल के बाद लापता युवक की तलाश तेजी से करने के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ और वाहन चालकों व राहगीरों को राहत मिली।

जानकारी अनुसार गांव पलड़ा निवासी युवक अंकित बुधवार सुबह घर से सैर करने की कह कर निकला था, लेकिन दूसरे दिन भी घर वापिस नहीं लौटा। अंकित का मोबाइल फोन क्षेत्र से होकर गुजर रही जेएलएन के किनारे मिला था। मौके पर मिले निशान और मोबाइल फोन के बाद परिजनों को अंकित के जेएलएन में डूबने की आशंका थी। इसी के चलते परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर अंकित की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम भी बुलाई थी। लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल पाया। जिसके चलते अंकित के परिजनों और ग्रामीणों ने नाराज होकर जाम लगा दिया। अंकित के परिजनों का कहना है कि अंकित की तलाश में पुलिस ठीक ढंग से ढूंढने का प्रयास नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा न तो जेएलएन के पानी के बहाव को कम कराया गया और न ही जेएलएन की तलहटी तक जाने का प्रयास गोताखारों द्वारा किया जा रहा है। जिसकी वजह से अंकित को ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते उन्हें जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें - श्रद्धालुओं को मिली सुविधा : रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का किया संचालन



Tags

Next Story