Jhajjar : क्षत-विक्षत हालत में मिला सप्ताह भर से लापता अधेड़ का शव

Jhajjar : करीब सप्ताह भर पहले क्षेत्र के गांव शेखूपुर से लापता एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हालत में रासलवाला चौक के नजदीक मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेते हुए उसे पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मृतक की पहचान शेखूपुर गांव निवासी करीब 53 वर्षीय रोहताश के तौर पर की गई है। क्षत-विक्षत हालत में शव को देखकर लगता था कि उसे कुत्तों द्वारा नौंचा गया है। बाद में एफएसएल टीम द्वारा भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस संबंध में मृतक के पुत्र सोनू ने बीती 28 जून को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका पिता रोहताश 23 जून को किसी को बगैर बताए कहीं चला गया है जो बहुत तलाश करने पर भी नहीं मिला। अब मृतक के पुत्र ने अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के असल कारणों का पता लगाया जाए। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गांव में चौकीदारा करता था मृतक रोहताश
मामले के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मृतक रोहताश गांव में चौकीदारा करता था। उसका पुत्र सोनू दिल्ली एमसीडी में कार्यरत है। सोनू के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया है। अब रोहताश वहां कैसे पहुंचा तथा उसके साथ क्या हुआ ?, इस संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Mission Admission : फीस जमा करवाने का कल आखिरी दिन, नहीं तो लगेगा जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS