Jhajjar : कम्युनिटी सेंटर की हालत देख-रेख के अभाव में हुई जर्जर

Jhajjar : कम्युनिटी सेंटर की हालत देख-रेख के अभाव में हुई जर्जर
X
  • कमरें जहां धूल-मिट्टी से अटे पड़े, वहीं शौचायलों का भी बुरा हाल
  • किसी कार्यक्रम के दौरान ही हो पाती है भूतल स्थित हॉल की सफाई
  • कम्युनिटी सेंटर के मुख्य गेट के साथ भी लोगों द्वारा सामान रखकर किया गया अतिक्रमण

Jhajjar : नगर परिषद के अधीन सीताराम गेट स्थित कम्युनिटी सेंटर की हालत दयनीय है। लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया यह सामुदायिक केंद्र देख-रेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है। यहां के निवासियों का कहना है कि बेशक नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाने और शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए जाने के प्रयासों का दम भरा जा रहा हो लेकिन नप द्वारा बनाए गए सामुदायिक केंद्र में साफ-सफाई का दूर-दूर तक नामो निशान नहीं है। उचित देखरेख के अभाव में जहां यह इमारत जर्जर होती जा रही है, वहीं कमराें में कूड़ा-कर्कट भी भरा पड़ा है।

कम्यूनिटी सेंटर में कभी-कभार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के कारण भूतल पर बना एक हॉल ही ऐसा है जिसमें कभी-कभार सफाई हो जाती है अन्यथा ऊपरी मंजिल को देखकर ऐसा लगता है जैसे कई माह से किसी द्वारा कोई साफ-सफाई नहीं की गई। ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के साथ लगते रोशनदानों से जहां शीशे टूट कर गिर चुके हैं, वहीं प्रथम तल पर प्रवेश करने पर फर्श पर जमी धूल-मिट्टी दिखाई देती है। कमरों की हालत भी दयनीय है। कमरों में लगे दरवाजे व खिड़कियां जहां शरारती तत्वों द्वारा तोड़े जा चुके है, वहीं बिजली फिटिंग भी उखड़ी हुई है। इस उखड़ी बिजली फिटिंग के कारण शार्ट-सर्किट होने का खतरा भी बना है। यहां बनाए शौचालयों की स्थिति ऐसी है जहां वासबेसिन में मलबा पड़ा है वहीं यहां लगाए गए नल व टूटियां गायब हैं।

इसके अलावा यदि बात इसकी चारदीवारी के बाहर की जाए तो गेट के साथ लगती दीवारों के साथ लोगों ने अपना सामान व गाड़ियों व अन्य वस्तुओं से अतिक्रमण किया हुआ है। कालोनीवासियों की माने तो उन्होंने एक बार अपने स्तर पर ही यहां उगे झांड-झखंड की सफाई की थी लेकिन उसके बाद फिर से स्थिति बदहाल होने लगी है। अब विवाह-शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है और इस दौरान आमजन द्वारा इसे उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारियों को चाहिए कि वे इसकी मरम्मत कराए तथा नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था कराए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अब दो-तीन दिनों में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक केंद्र में बुकिंग भी की जा चुकी है। ऐसे में कार्यक्रमों के आयोजकों को ही अपने स्तर पर सफाई करानी पड़ सकती है।

जल्द करवाया जाएगा टेंडर

पार्षद प्रतिनिधि कमल सैनी ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत व अन्य कार्यो के लिए जल्द टेंडर करवाया जाएगा। इसके लिए नप स्तर पर कार्यवाई भी की जा रही है। प्रयास यहीं है कि जल्द ही पूरे कम्यूनिटी सेंटर को भव्य रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - नरेंद्र सिंह तोमर का लेख : शक्ति से सम्‍पन्‍न संगठन का यश




Tags

Next Story