दो चोरों ने तोड़े केंद्रीय सहकारी बैंक के ताले, वारदात CCTV में कैद, ऐसे बचे रुपये

दो चोरों ने तोड़े केंद्रीय सहकारी बैंक के ताले, वारदात CCTV में कैद, ऐसे बचे रुपये
X
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए मुख्य गेट पर खडे़ दिखाई देते हैं। उनमें से एक ने सिर पर टोप पहन रखा था। मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद एक व्यक्ति अंदर चला जाता है।

झज्जर जिले के गांव साल्हावास स्थित दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा में चोरों द्वारा बैंक परिसर के ताले तोड़कर सेफ को खोलने की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया गया। चोरों की यह करतूत बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई। पुलिस को दी शिकायत में शाखा प्रबंधक नत्थुराम ने बताया कि चोरों द्वारा बृहस्पतिवार की रात्रि बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया गया। इसके बाद उन्होंने बैंक की सेफ तक पहुंच कर उसे तोड़ने का प्रयास भी किया।

शाखा प्रबंधक के अनुसार शाखा में पहले भी एक बार चोरी का प्रयास किया जा चुका है। मामले के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए मुख्य गेट पर खडे़ दिखाई देते हैं। उनमें से एक ने सिर पर टोप पहन रखा था। मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद एक व्यक्ति अंदर चला जाता है। उसके बाद चोर द्वारा लाइटें बंद कर दी जाती है।

पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को बुलाकर भी मौके से फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं। हालांकि बैंक से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ। इस संबंध में शाखा प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो मामले की तफ्तीश में जुटी हैं।

Tags

Next Story