25 साल का हुआ झज्जर : खेल में दिखाया दम, चिकित्सा क्षेत्र में कमाया नाम, सुंदरता में भी हमारी बेटी बनी मिस वर्ल्ड

25 साल का हुआ झज्जर : खेल में दिखाया दम, चिकित्सा क्षेत्र में कमाया नाम, सुंदरता में भी हमारी बेटी बनी मिस वर्ल्ड
X
वीर भूमि झज्जर ने जिले के रूप में अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में जिला 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 25 वर्षो में जिले ने विकास की बड़ी बुलदिंयों को छूआ है।

तपस्वी शर्मा : झज्जर

वीर भूमि झज्जर ने जिले के रूप में अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में जिला 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 25 वर्षो में जिले ने विकास की बड़ी बुलदिंयों को छूआ है। अगर ठेठ हरियाणवीं में बात करें तो इन 25 साल्यां भीतर दुनिया म्हं खूब नाम कमाया है म्हारै झज्जर नै। जहां खेलों में बजरंग पूनिया, मनु भाकर, वीरेंद्र सहवाग किसी परिचय के मोहताज नहीं है, वहीं सुंदरता में मानुषी छिल्लर ( मिस वर्ल्ड 2017 ) और कनिष्का धनखड़ ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। बात अगर देश की सेवा करने की कहे तो पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहाग, विक्टोरिया क्रास विजेता रिसलदार बदलूराम, विक्टोरिया क्रास विजेता उमराव सिंह जैसे वीर बहादुर भी इसी जिले से संबंध रखते हैं। शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल और जंग का मैदान यहां के युवाओं ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया हैं।

15 जुलाई 1997 को झज्जर बना था जिला

15 जुलाई 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसीलाल ने झज्जर को जिले का दर्जा दिया था। इसके बाद झज्जर जिले ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। एक के बाद एक मिली परियोजनाओं के चलते राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले को पहचान मिली। खास बात यह भी रही कि इस दौरान जहां झज्जर के लोगों का रेलवे लाईन का वर्षो पुराना सपना पूरा हुआ। वहीं उपमंडल बहादुरगढ़ में मैट्रो की भी सौगात मिली।

ढाई दशक में खूब हुआ विकास

एनसीआर क्षेत्र में होने के बावजूद भी झज्जर पिछड़े क्षेत्र में आता था। यहां न तो सड़क यातायात की समुचित व्यवस्था थी और ना ही रेल मार्ग की। लेकिन जिला बनने के बाद झज्जर ने विकास की नई बुलंदियों को छूआ। ढाई दशक में झज्जर जिले का खूब विकास हुआ। पहले दशक में जहां लघुसचिवालय का निर्माण हुआ, वहीं दूसरे दशक में रेल लाईन, बहादुरगढ़ में मैट्रों, बाढ़सा में एम्स, झाड़ली में पॉवर प्लांट और नगर पालिका से नगर परिषद का दर्जा मिला। इसके अलावा उपमंडल बादली नगरपालिका का दर्जा भी मिला।

बाढ़सा एम्स टू और झाड़ली पॉवर प्लांट ने दिलाई पहचान

बाढ़सा एम्स टू और झाड़ली पॉवर प्लांट ने राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले को एक अलग पहचान दिलाई। राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटा होने के बावजूद झज्जर में एम्स टू और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट बनना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा झज्जर वासियों का वर्षो पुराना रेल लाईन से जुड़ने का सपना भी पूरा हुआ है। रोहतक वाया झज्जर रेवाड़ी रेलमार्ग पर गाडि़यां अब सरपट दौड़ रही है। इसके अलावा शहर के चहूं और बने फ्लाईओवर और केएमपी से सड़क कनेक्टिविटी भी बढ़ी और सफर भी सुगम हुआ है।

डीसी ने दी बधाई

जिला झज्जर की जनता को बधाई देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नई ऊर्जा व संयम के साथ बदलते परिवेश में बेहतर वातावरण की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लेंकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास के साथ ही सामाजिक व आर्थिक सरोकारों को भी आगे बढ़ाने में झज्जर जिले की जनता ने शासन- प्रशासन की सहभागिता के साथ विकासोन्मुखी तरक्की की है।

Tags

Next Story