झज्जर की टीम ने नांगलोई में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, दो दलाल और दो महिलाएं गिरफ्तार

झज्जर की टीम ने नांगलोई में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, दो दलाल और दो महिलाएं गिरफ्तार
X
छापेमारी की भनक सेंटर में बैठे चिकित्सक व उसके सहायक को लग चुकी थी जोकि सेंटर बंद कर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इस गिरोह के तार यूपी से जुड़े थे जोकि महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच मोटी रकम लेकर कराते थे। गिरोह के दो दलालों को मौक से काबू किया, जबकि जहां लिंग जांच की जा रही थी उस अल्ट्रासाऊंड सेंटर का डाक्टर व उसका सहायक मौके से फरार हो गए।

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जोकि गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे लिंग की जांच कराता है। स्वास्थ्य विभाग पीएनडीटी की नोडल अधिकारी डॉक्टर ममता वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने एक प्रलोभन ग्राहक तैयार की। उसी ने नांगलोई क्षेत्र से इस बारे में बातचीत की। दलाल द्वारा लिंग जांच की एवज में 37 हजार रुपये मांगे गए और उसे दिल्ली के उद्योग विहार में बुला लिया। दलाल के बताए अनुसार प्रलोभन ग्राहक उद्योग विहार पहुंची। वहां उसने 37 हजार रुपये दलाल राजीव निवासी नांगलोई दिल्ली को दे दिए।

बाद में एक अन्य दलाल अनिल को साथ लेकर राजीव महिला को लेकर यूपी के गाजियाबाद स्थित सेंटर के पास पहुंचा। लेकिन वहां छापेमारी की भनक सेंटर में बैठे चिकित्सक व उसके सहायक को लग चुकी थी। जोकि सेंटर बंद कर फरार हो गए। मौका मिलते ही टीम वहां पहुंची और सेंटर के पास खड़ी दो महिलाओं व उक्त दो दलालों राजीव और अनिल को काबू किया। यह गर्भवती महिला अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच कराने यहां आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दलाल के कब्जे से 25 हजार और दूसरे दलाल के पास से 17 सौ रुपये बरामद किए। डॉक्टर ममता ने बताया कि दो महिलाओं व दो दलालों को अदालत में पेश किया। जहां से मेडिकल ग्राऊंड पर दोनों महिलाओं को जमानत दे दी गई, जबकि राजीव व अनिल को रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।


Tags

Next Story