Jind : दोस्त को देने थे रुपये इसलिए कर दी ट्रक क्लीनर की हत्या, जाने पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव बड़ौदा के खेतों में एक पखवाड़ा पहले मिले अर्द्ध जले शव(Dead body) की गुत्थी को उचाना थाना पुलिस ने सुलझा लिया(shorted out) है। मृतक ट्रक पर क्लीनर था। रुपये की लेनदारी के चलते गांव बड़ौदा निवासी ट्रक चालक ने हत्या (Murder) की घटना को अंजाम दिया था। पहले क्लीनर को शराब पिलाई गई फिर गमच्छे से उसका गला घोंटकर लकडि़यों के ढेर में डाल आग (fire) लगा दी। उचाना थाना पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक (Truck Driver) को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से स्कुटी, मोबाइल व अन्य सबूतों को जुटाएगी। गांव बड़ौदा के निकट गत 23 मई को खेतों से पुलिस ने अध जले शव को बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त गांव बिरौली निवासी निर्मल (23) के रूप में हुई। निर्मल ट्रक क्लीनर का कार्य करता था। गत 22 मई शाम को वह स्कूटी लेकर घर से निकला था। देर शाम को परिजनों की निर्मल से फोन पर बात हुई थी और उसने दस बजे तक घर लौटने की बात कही थी। जिसके बाद उसका फोन स्विच आफ हो गया। शव मिलने तथा शिनाख्त न होने के चलते उचाना थाना पुलिस ने 23 मई को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया था।
हत्या के बाद मृतक के घर भी पहुंचा आरोपित, किया गुमराह
निर्मल की हत्या के बाद नवीन गांव बिरौली पहुंचा था, परिजनों द्वारा निर्मल के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि वह निर्मल को दिल्ली छोड़ आया, जो ट्रक लेकर दूसरी जगह गया है। खुद दिल्ली से पैदल चलकर गांव बिरौली पहुंचा है। खास बात यह भी रही कि निर्मल के हत्या के बाद नवीन मृतक की स्कुटी लेकर वाया कैथल जगाधारी पहुंचा। स्कुटी को जगाधारी बस अड्डा के निकट छोड़ दिया। कई दिन तक इधर-उधर घुमने के बाद वह 27 मई को गांव बिरौली पहुंचा था। मृतक निर्मल की शादी फरवरी माह में हुई थी।
उचाना थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर ट्रक चालक ने अपने साथी क्लीनर की हत्या की थी। पहले शराब पिलाई गई, फिर गमच्छे से गला घोंट लकड़ी के ढेर में डाल आग लगा दी। आरोपित ट्रक चालक को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS