Jind : विदेश में बैठे ममेरे भाई के नाम पर लगाया 14 लाख का चूना

Jind : विदेश में रहने वाला ममेरा भाई बता व्यक्ति को 14 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना (Cyber Police Station) पुलिस ने अज्ञात लेागाें के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव पेगां निवासी राजेश ने बताया कि गत तीन जून को उसके पास व्हाट्सअप कॉल आई। फिर खुद पहचानने को कहा। उसने पुर्तगाल में रह रहा ममेरा भाई मोहन जान कर बातचीत शुरू कर दी। फिर उस तथाकथित मोहन ने 12.60 लाख रुपये खाते में भेजने की बात कही। रुपये भेजे जाने का स्क्रीन शॉट भी भेजा, जिसके बाद उसने एजेंट का फोन आने के बारे बताया। फिर उसने एजेंट द्वारा दिए गए खाते में राशि को भेज दिया। किसी न किसी बहाने उससे 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बार-बार राशि की डिमांड के चलते उसे शक हो गया। साइबर थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर थाना के जांच अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित ने राशि हड़पने की शिकायत दी थी, जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS