Jind : हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर हड़पे 20 लाख

Jind : हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर हड़पे 20 लाख
X
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर एक युवती से 20 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित युवती की शिकायत पर सफीदों थाना पुलिस ने बहादुरगढ़ के दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Jind : हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर एक युवती से 20 लाख रुपए की ठगी (cheating) की गई। पीड़ित युवती की शिकायत पर सफीदों थाना पुलिस ने बहादुरगढ़ के दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

गांव अंटा निवासी राममेहर की पत्नी सुदेश ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बहादुरगढ़ निवासी प्रेमचंद और उसकी पत्नी कविता 2018 से 2022 तक उनके मकान में किराए पर रहते थे। इस कारण उनके साथ जान-पहचान थी। दोनाें ने अपनी राजनीतिक पैठ का हवाला देते हुए उसे सरकारी नौकरी पर लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में उसने रुपयों की मांग की। उसने दोनों पर विश्वास कर उसकी ननंद पानीपत के गांव कुटानी निवासी जसवंती से बात की और अपने रिश्तेदार सुमित को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के लिए बात की।

आरोपियों के साथ 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और उन्होंने सुमित को नौकरी पर लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए प्रेमचंद व उसकी पत्नी को दे दिए। प्रेमचंद ने परीक्षा होने के बाद उसका रोल नंबर और आंसर शीट की कॉपी मांगी थी। जिस पर प्रेमचंद और उसकी पत्नी कविता को रोल नंबर और आंसर शीट की कॉपी दे दी गई। कुछ समय बात रिजल्ट आया लेकिन सुमित परीक्षा में पास नहीं हुआ। उन्होंने प्रेमचंद से रुपए वापस मांगे तो प्रेमचंद कुछ समय के बाद पैसे देने की बात कहता रहा। बाद में प्रेमचंद ने रुपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर प्रेमचंद तथा उसकी पत्नी कविता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Hansi : 8 वर्षीय बेटी के साथ मां ने सिवानी माइनर में लगाई छलांग

Tags

Next Story