Jind : सीईटी के फर्जी प्रश्न पत्र व आंसर की के साथ 3 काबू

- पकडे़ गए आरोपिताें में राजकीय स्कूल के हेडमास्टर तथा डी ग्रुप का कर्मी शामिल
- 50 से ज्यादा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिले 3 नंबरों पर फार्रवर्ड
- धोखाधड़ी, फर्जीवाडे़ को अंजाम देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
Jind : डिटेक्टिव स्टाफ ने डीआरडीए के सामने हुडा काम्पलेक्स में छापेमारी कर सीईटी के फर्जी प्रश्न पत्र तथा आंसर की के साथ राजकीय स्कूल (Government School) के हेडमास्टर समेत तीन लोगों को काबू किया। पकड़े गए हेडमास्टर समेत दो पर पहले भी पेपर लीकेज के मामले दर्ज हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकडे़ गए तीनों लोगाें के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाडे़ को अंजाम देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि डीआरडीए के सामने हुडा काम्पलेक्स में कुछ लोग सोमवार को आयोजित सीईटी परीक्षा प्रश्न पत्र तथा आंसर की को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ठिकाने पर छापेमारी कर तीन लोगाें को काबू किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सीईटी के प्रश्न पत्र, फोटो कॉपी, आंसर की मिली। आरोपितों के मोबाइल फोन में 50 से ज्यादा सीईटी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड मिले, जिन्हें तीन लोगों के पास भेजा गया था। बरामद पश्न पत्र तथा आंसर की को एचएसएससी को भेजा गया, जो जांच में फर्जी पाए गए। जिसके बाद उन परीक्षार्थियाें को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। पकडे़ गए लोगाें की पहचान गांव ईक्क्स निवासी धनखड़ी राजकीय स्कूल के हेडमास्टर कुलबीर, गांव मिलकपुर हिसार निवासी जितेंद्र उर्फ जीता, गांव कैरखेड़ी निवासी एवं डी ग्रुप कर्मी अमित के रूप मे हुई।
हेडमास्टर कुलबीर पर एक तथा जीता पर पेपर लीकेज के दो मामले पहले से दर्ज हैं। जीता हुडा काम्पलेक्स में लाईब्रेरी चलाता है। पुलिस का दावा है कि तीनाें सीईटी के फर्जी प्रश्न पत्र तथा आंसर की के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने पकडे़ गए तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े को अंजाम देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि आरोपित पोस्ट के हिसाब राशि वसूलते थे। जिनका रेट पांच लाख से 18 लाख तक बताया जा रहा है। आगे जिन तीन लोगाें को एडमिट कार्ड भेजे थे। वे लोग कौन है, इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Sirsa : धोखाधड़ी से प्लॉट बेचकर ठगे लाखों, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS