Jind : सीवरेज की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आए 4 ढाबा कर्मी

Jind : सीवरेज की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आए 4 ढाबा कर्मी
X
  • राजा जी ढाबे के सामने बिना सेफ्टी उपकरण सीवर साफ करने उतरे थे ढाबा कर्मी
  • चिकित्सकाें ने 2 मजदूरों की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक किया रेफर

Jind : राजा जी ढाबा के सामने सीवरेज की सफाई के दौरान चार ढाबा कर्मचारियों की हालत गैस की चपेट में आने से बिगड़ गई। कर्मचारियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकाें ने दो मजदूरों की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बिना उपकरणाें के सीवरेज में कर्मियाें को किसने उतारा, इसकी सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है।

जींद के नेशनल हाइवे पर बने राजाजी ढाबा की सीवरेज ब्लॉक होने पर सोमवार शाम को ढाबा कर्मी सफाई करने के लिए मेन होल खोलकर नीचे उतरे थे। सीवरेज में बनी गैस ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिसमें ढाबा कर्मी महेश, ड्राइवर गांव लोहचब निवासी विक्की, बहराइच निवासी मुंशी तथा असम निवासी अनार की हालात बिगड़ गए। साथी कर्मियाें द्वारा चाराें को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महेश तथा विक्की की हालत गंभीर देखकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। कर्मी मुंशी ने बताया कि शुरू में महेश सीवरेज में उतरा था, जिसे निकालने के लिए विक्की गया था। वह भी अंदर रह गया। शोर मचाए जाने पर वह अपने साथी अनार के साथ पहुंचा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालाताें का जायजा लिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कर्मियाें को किसने सीवरेज में उतारा। जबकि ना तो ढाबा कर्मियों को टैक्नीकल जानकारी थी और ना ही उनको उपकरण दिए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली कि दो ढाबा कर्मियों को रोहतक रेफर किया गया है। दो नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। लापरवाही किस स्तर पर हुई, इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Captain Abhimanyu बोले : उत्तरी भारत का महत्वपूर्ण शहर रहा है हांसी


Tags

Next Story