Jind : अलेवा खंड पटवारी को सरपंच के बेटे ने साथियाें संग पीटा

- नायब तहसीलदार के साथ नाला विवाद के सिलसिले में पहुंचा था पटवारी
- बीडीपीओ की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच के बेटे को नामजद कर कुछ अन्य पर दर्ज किया मामला
Jind : गांव पेगां में गंदा पानी निकासी नाला विवाद के सिलसिले में अमले के साथ पहुंचे अलेवा खंड पटवारी के साथ सरपंच पक्ष द्वारा मारपीट की गई। जिसके चलते अमला बिना कार्रवाई किए बैरंग लोट आया। अलेवा थाना पुलिस ने अलेवा के बीडीपीओ की शिकायत पर सरपंच के बेटे को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलेवा के बीडीपीओ अक्षय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव पेगां में गंदा पानी नाला विवाद को लेकर अलेवा के खंड पटवारी संदीप, नायब तहसीलदार राघवेंद्र, तहसील पटवारी लखपत के साथ अलग गाडियों से गांव पेगां गए हुए थे। सबसे पीछे खंड पटवारी संदीप की गाड़ी थी। जब उनकी गाड़ी सरपंच के मकान के सामने से गुजर रही थी तो उसी दौरान सरपंच के बेटे सुरेंद्र व उसके साथियों संदीप पटवारी की गाड़ी को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियाें तथा कर्मियाें ने उसे आरोपिताें के चंगुल से छुड़ाया। झगडे़ के बाद हालातों को देखते हुए अमल बैरंग वापस लौट आया। अलेवा थाना पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत पर सरपंच के बेटे का नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि बीडीपीओ ने गांव पेगां सरंपच के बेटे तथा कुछ अन्य पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : मकान बेचने के नाम पर युवक से बयाने के 25 लाख हड़पे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS