Jind : 18 माह से फरार था 25 हजार का इनामी बदमाश अमित उर्फ मिता, गिरफ्तार

Jind : 18 माह से फरार था 25 हजार का इनामी बदमाश अमित उर्फ मिता, गिरफ्तार
X
अमित (Amit) उर्फ मिता के खिलाफ जिले के विभिन्न धाराओं (Streams) में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत सात अपराधिक मामले दर्ज हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सीआईए स्टाफ ने कुख्यात (Notorious) बदमाश व 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गांव शामलो कलां निवासी अमित उर्फ मिता को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला से गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले 18 माह से अदालत व पुलिस द्वारा भगौड़ा घोषित था।

अमित उर्फ मिता के खिलाफ जिले के विभिन्न धाराओं (Streams) में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित अमित को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

सीआईए स्टाफ प्रभारी विरेंद्र खर्ब ने बताया कि डीआईजी कम एसएसपी अश्विन शैणवी के दिशानिर्देशन में सीआईए टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित उर्फ मिता को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से काबू किया हैं । उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित अमित उर्फ मिता पिछले 18 माह से फरार चल रहा था, जिसे अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किया हुआ था।

पुलिस द्वारा अमित उर्फ मिता पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित उर्फ मिता शिमला में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित अमित उर्फ मिता को वहां से काबू कर लिया। आरोपित को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story