Jind: एक वर्ष पहले हुई प्रवासी मजदूर की मौत, बहराइच अदालत के आदेश पर मामला दर्ज

Jind: एक वर्ष पहले हुई प्रवासी मजदूर की मौत, बहराइच अदालत के आदेश पर मामला दर्ज
X
जींद के गांव रामराये में लगभग एक वर्ष पहले प्रवासी मजदूर की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने पर पुलिस ने बहराइच यूपी अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव रामराये में लगभग एक वर्ष पहले प्रवासी मजदूर की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने पर सदर थाना पुलिस ने बहराइच यूपी अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बदइयापुर जिला बहराइच यूपी निवासी रामचंद्र ने बहराइच अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि गांव देवतीपुर जिला बहराइच निवासी मदन, राजेंद्र के साथ उसका बेटा उदयराज (18) मजदूरी के लिए गांव रामराये आया हुआ था। गत आठ फरवरी को उसके बेटे उदयराज की संदिग्ध मौत हो गई। उस समय बताया गया कि अंगीठी जलाने के कारण उदयराज की मौत हुई है। हकीकत में उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई थी।

जिसके कारण उसके बेटे की मौत हुई थी। आरोपियों ने उदयराज की 50 हजार रुपये की नगदी को भी अपने पास रख लिया। उस समय इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव को उन्हें सौंप दिया गया। बाद में उन्हें पता चला कि उदयराज की हत्या की गई है। याचिका पर संज्ञान लेते हुए बहराइच अदालत ने सदर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर सदर थाना पुलिस ने मदन, राजेंद्र को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story