किसान नेता की गिरफ्तारी के विरोध में जींद-भिवानी हाईवे जाम

हरिभूमि न्यूज : जींद
राजद्रोह के मामले में फंसे सोशल मीडिया पर सीएम तथा पीएम को धमकी देने और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए किसान नेता को रिहा करने की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को गांव बीबीपुर बस अड्डा पर जाम लगा दिया। जाम में खटकड टोल प्लाजा से कोर कमेटी के पदाधिकारी भी पहुंचे। बाद में डीएसपी, नायब तहसीलदार ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। लगभग अढाई घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
गांव बीबीपुर निवासी डा. दलबीर की राजद्रोह तथा सोशल मीडिया पर सीएम व पीएम को धमकी देने और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तारी से खफा किसानों ने गांव बीबीपुर बस अड्डा पर जाम लगा दिया। गिरफ्तारी पर विरोध जताने के लिए खटकड टोल प्लाजा पर धरनारत भाकियू के जिला प्रधान आजाद पालवां, खेडा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे। किसानों ने मांग की कि डा. दलबीर को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी तथा नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान रिहाई की मांग पर अडे रहे। आखिरकार डीएसपी पुष्पा खत्री जाम स्थल पर पहुंची। उन्होंने जाम लगाए किसानों को कानूनी प्रक्रिया के बारे में बताया और कहा कि सोमवार को अदालत में बेल अप्लीकेशन लगाई जा सकती है। जिस पर 15 सदस्यीय किसानों की कमेटी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की। जिसके बाद किसान जाम खोलने को राजी हो गए। अढाई घंटे लगे जाम के कारण काफी संख्या मे जींद-भिवानी हाइवे पर वाहन फंस गए। जिसके चलते वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
भाकियू के जिला अध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि सीएम के इशारे पर दलबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सरकार प्रशासन को कठपूतली बनाकर आंदोलन को तोडऩा चाहती है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान इस प्रकार के वीडियो नहीं डालेगा, जिससे किसानों को नीचा देखना पडा। उन्होंने कहा कि सोमवार को बेल अप्लीकेशन लगाई जाएगी और दलबीर को जमानत मिल जाएगी।
पांच जून को संर्पूण क्रांति दिवस मनाया जाएगा। एमएलए तथा सांसदों के आवासों का घेराव किया जाएगा और तीन कृषि कानून की प्रतियों को जलाया जाएगा।
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि किसानों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है। रिहा तथा बेल कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ वर्ष 2017 में राजद्रोह समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। हाल ही में सीएम तथा पीएम को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। दोनों मामलों में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS