Jind : कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार पिता की मौत, बेटी गंभीर

- बाइक पर रिश्तेदारी मे सत्रहवीं में जा रहे थे बाप-बेटी
- पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
Jind : गांव किनाना के निकट रविवार को जींद-रोहतक मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
श्याम नगर निवासी केहर सिंह अपनी बेटी बबली को बाइक पर लेकर रविवार को रिश्तेदारी में सत्रहवीं पर गांव किनाना जा रहे थे। गांव किनाना पुल पार कर जब वे जींद-रोहतक मार्ग को क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनाें गभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। राहगीराें ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने केहर सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई बलवान ने बताया कि उसका भाई रेलवे से रिटायर्ड है। रविवार को वे अलग-अलग बाइकाें से रिश्तेदारी में गांव किनाना सत्रहवीं में जा रहे थे। सड़क क्रास के दौरान हादसा हो गया, जिसमें उसके भाई की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई बलवान की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार कंपनी गार्ड की मौत
गांव बनियाखेड़ा के निकट नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रोड निर्माण के प्लाट में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक गांव खेडी टोल टैक्स से बाइक पर सवार होकर नैशनल हाईवे से ड्यूटी पर गांव बनिया खेडा कपनी के प्लांट पर जा रहा था। गांव बनियाखेड़ा के निकट उसकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। घायल बलराज को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Karnal : पुराने हत्याकांड के मुख्य गवाह को दिन दिहाड़े गोलियों से भूना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS