Jind : छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले 2 सप्ताह तक रहेगी रद्द

Jind : भोपाल-इटारसी सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले दो सप्ताह के लिए रद्द की गई है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका असर अधिक पड़ेगा।
ट्रेन नंबर 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर व ट्रेन संख्या 14623 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते छिंदवाड़ा एक्सप्रेस अगले दो सप्ताह तक रद्द रहेगी। ट्रेनों के संचालन को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके बारे में यात्रियों को सूचित कर दिया जाएगा। हालांकि सितंबर माह में भी दो सप्ताह तक ट्रेन रद्द रही थी।
यह भी पढ़ें - महंत बालकनाथ योगी को लेकर Amit Shah बोले : अभी तक थे सांसद, अब बनने जा रहे विधायक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS