Jind : छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक रद्द

Jind : छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक रद्द
X
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते लिया निर्णय
  • 30 सितंबर तक रेलगाड़ी न चलने से यात्रियों को होगी परेशानी

Jind : झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जींद से काफी यात्री झांसी व दिल्ली इस ट्रेन में जाते हैं। वाशेबल एप्रेन की मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर कैंट-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर कैंट ट्रेन 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14623 सुबह सात बजकर 45 मिनट पर सिवनी से चलती है जो छिंदवाड़ा, भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए छह बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, फरीदकोट होते हुए 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पर पहुंचती है। वहीं 14624 ट्रेन चार बज कर दस मिनट पर फिरोजपुर कैंट से चलती है जो फरीदकोट, कोटकपूरा, बटिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना होते हुए नरवाना, उचाना होते हुए आठ बजकर 56 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, ललितपुर, भोपाल होते हुए सिवनी पहुंचती है। जींद जंक्शन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि झांसी में वाशेबल एप्रेन की मरम्मत के चलते छिंदवाड़ा-फिरोजपुर कैंट ट्रेन रद्द रहने की अभी कोई सूचना नहीं है। अधिकारिक रूप से कोई पत्र नहीं मिला है। अगर ट्रेन रद्द रहती है तो यात्रियों को अवगत करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Rewari : सीएम फ्लाइंग देख डंपर छोड़कर भागे चालक, लॉक तुड़वाकर जब्त किए डेढ़ दर्जन वाहन

Tags

Next Story