जींद नागरिक अस्पताल का आईसीयू नहीं हो पा रहा शुरू, पीएमओ ने तीन बार स्वास्थ्य विभाग को लिखे पत्र

जींद नागरिक अस्पताल का आईसीयू नहीं हो पा रहा शुरू, पीएमओ ने तीन बार स्वास्थ्य विभाग को लिखे पत्र
X
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में आईसीयू बन कर तैयार है। हालांकि पिछले डेढ़ वर्ष से आईसीयू स्थापित करने का कार्य चला हुआ है लेकिन कभी मशीनों तथा कभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते इसके निर्माण में लगातार देरी हो रही है।

जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बन रहे आईसीयू (ICU) का काम लगभग पूरा है और जींद की जनता इसके इंतजार में है कि शीघ्र ही यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा होता संभव नहीं हो पा रहा है।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (पीएमओ) द्वारा लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क विभाग के कार्यकारी अभियंता को तीन बार आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा किए जाने को लेकर पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब व कार्रवाई न होने के चलते आईसीयू शुरू नहीं हो पा रहा है। अब एक बार फिर से पीएमओ कार्यालय ने कार्यकारी अभियंता को पत्र लिख आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है।

आईसीयू होगा 18 बेड का, 10 बेड गंभीर मरीजों के लिए

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में आईसीयू बन कर तैयार है। हालांकि पिछले डेढ़ वर्ष से आईसीयू स्थापित करने का कार्य चला हुआ है लेकिन कभी मशीनों तथा कभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते इसके निर्माण में लगातार देरी हो रही है। बाकायदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग को 16 लाख 53 हजार रुपये उपलब्ध करवाए गए। आईसीयू में मशीनें तथा अन्य साजोसामान फिट हो चुका है। इसमें बेड लगाने तथा उन पर वेंटिलेटर लगा दिया गया है। कुछ बिजली फिटिंग का भी वर्क बचा है। इस आईसीयू में 18 बेड हैं। जिनमें दस बेड गंभीर मरीजों तथा चार वेंटिलेटर से मरीज को हटाने के बाद रखने के लिए होंगे। इसके अलावा चार बेड बच्चों के लिए भी होंगे।

आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लिखा पत्र

नागरिक अस्पताल में आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पीएमओ कार्यालय द्वारा लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 13 अक्टूबर 2022, 16 फरवरी 2023, पांच अप्रैल 2023 को पत्र लिखा गया। पत्र के माध्यम से आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब व कार्रवाई नही हुई। जिसके चलते अब तक आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए एक बार फिर से पत्र लिख कर आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करवाए जाया जाए ताकि इसे शुरू किया जा सके।

पत्र लिख कर आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आईसीयू में साजोसामान को फिट किया जा चुका है। जब भी कोरोना को लेकर ट्रायल हुई है तो आईसीयू को भी इसमें शामिल किया गया है। आईसीयू का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क विभाग के कार्यकारी अभियंता को कहा गया है। पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नागरिक अस्पताल में आईसीयू शुरू नहीं हो पा रहा है। एक बार फिर से पत्र लिख कर आईसीयू को शीघ्र शुरू करवाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- Haryana Politics : अंबाला लोकसभा सीट खाली होने से बढ़ी सियासी हलचल, भाजपा और कांग्रेस के साथ AAP भी हुई एक्टिव

Tags

Next Story