जींद : बेनाम अस्पताल का CM फ्लाइंग ने किया भंडाफोड़, बिना डिग्री डिप्लोमा इलाज कर रहा था कथित डॉक्टर

जींद : बेनाम अस्पताल का CM फ्लाइंग ने किया भंडाफोड़, बिना डिग्री डिप्लोमा इलाज कर रहा था कथित डॉक्टर
X
छापेमारी के दौरान तथाकथित चिकित्सक महिला का इलाज कर रहा था। साथ ही आरोपित दूसरे के कागजातों पर मेडिकल स्टोर भी चलाए हुए था।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीएम फ्लाइंग ने गांव दनौदा कलां में बिना डिग्री डिप्लोमा के चल रहे बेनामी अस्पताल का भंडा फोड़ किया है। छापेमारी के दौरान तथाकथित चिकित्सक महिला का इलाज कर रहा था। साथ ही आरोपित दूसरे के कागजातों पर मेडिकल स्टोर भी चलाए हुए था। टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग, ड्रग कंट्रोलर टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है। सदर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव दनौदा कलां निवासी होशियार सिंह दादा रामसर मार्केट में मेडिकल स्टोर चला रहा है और साथ ही वह दुकान किराये पर लेकर वहां बेनाम अस्पताल भी चला रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर पवन को शामिल किया गया वहीं छापामार टीम में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम, जिला ड्रग कंट्रोलर विजयराजे भी शामिल हुए। टीम ने जब बेनाम अस्पताल पर छापा मारा तो वहां होशियार सिंह एक महिला का इलाज कर रहा था। छानबीन में सामने आया कि होशियार सिंह ने माथुर मेडिकल स्टोर भी अपने बेनाम अस्पताल के सामने चलाया हुआ है।

जब होशियार सिंह प्रेक्टिस से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह दिखाने में नाकामयाब रहा। मेडिकल स्टोर संचालन के बारे में दस्तावेज मांगे गए तो वह भी दूसरे के पाए गए। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर वहां मौजूद दवाइयों को लेकर विभाग को लिखा है। उधर, बिना कागजात डिप्लोमा डिग्री के प्रेक्टिस करने पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने संचालक होशियार सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र ने बताया कि बिना डिग्री डिप्लोमा के बेनाम अस्पताल चलाया हुआ था। साथ ही आरोपित दूसरे के कागजातों पर मेडिकल स्टोर चलाए हुए था। छापेमारी के दौरान बेनाम अस्पताल में महिला को भी उपचार दिया जा रहा था। आगामी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story