Jind : सीएम फलाइंग ने मारा छापा, अवैध शराब का पकड़ा ठेका

- बिना कागजात के चल रहा था अवैध शराब ठेका, 35 पेटी शराब की बरामद
- अवैध शराब ठेका संचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
- ठेके की तरह दिया गया लुक, बाहर शराब की चस्पाई थी रेट लिस्ट
Jind : सीएम फ्लाइंग ने गांव ढिगाना में छापेमारी कर बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध शराब ठेके का भंडाफोड़ किया। छापामार टीम ने अवैध शराब ठेके से 35 पेटी शराब बरामद की। अवैध शराब ठेके को असली शराब ठेके की तरह लुक दिया गया। बाहर शराब की रेट लिस्ट भी चस्पाई गई। अवैध शराब ठेके पर 2023 तथा 2024 भी लिखा गया। जुलाना थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर ठेका संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव ढिगाना में अवैध रूप से शराब ठेका चल रहा है, जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। इसमें सब इंस्पेक्टर चरण सिंह, भगवान सिंह को शामिल किया गया। जबकि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राधेश्याम को भी टीम में शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने जब शराब ठेके पर छापेमारी की तो वहां पर गांव ओझा पानीपत निवासी महेंद्र शराब बेचता पाया गया। शराब ठेके की तलाशी लेने पर वहां से 35 पेटी शराब अंग्रेजी, देशी तथा बीयर बरामद हुई। टीम ने जब महेंद्र से शराब ठेके से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राधेश्याम की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने महेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम तथा धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Nuh : नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS