Jind : करंट लगने पर पोल से गिरा ठेकेदार का आदमी, मौत

Jind : करंट लगने पर पोल से गिरा ठेकेदार का आदमी, मौत
X
  • बिजली निगम के जेई, 2 लाइनमैन व ठेकेदार पर मामला दर्ज
  • बिजली लाइन बंद होने की बात कह कर पोल पर था चढ़ाया

Jind : गांव ढाटरथ खेत में ट्रांसफार्मर पर कनेक्शन करने के दौरान करंंट लगने से ठेकेदार के नीचे काम करने वाले व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। मृतक के परिजनाें ने आरोप लगाया कि ठेकेदार तथा बिजली निगम के कर्मियों की लापरवाही से व्यक्ति की मौत हुई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर बिजली निगम के जेई, दो लाइनमैन तथा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव मुआना निवासी रिंकू (29) गांंव भूरायण निवासी बिजली ठेकेदार के पास कार्य करता था। गत दिवस रिंकू अपने साथियों के साथ गांव ढाटरथ में ट्रांसफार्मर के कनेक्शन करने के लिए ऊपर चढ़ा था। उसी दौरान रिंकू को करंट लगा ओर वह पोल से नीचे गिर कर बेसुध हो गया। उसे नागरिक अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया कि कनेक्शन करने से पहले ठेकेदार ने बिजली निगम के जेई से बातचीत की थी। जिस पर जेई ने बिजली निगम के दो लाइनमैन को मौके पर भेजा था। उसके पति रिंकू को यह कह कर पोल पर चढ़ाया गया कि परमिट लेकर लाइन को बंद किया गया है। जबकि बिजली लाइन चालू थी।

पिंकी ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के कर्मियों तथा ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसके पति रिंकू की मौत हुई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पिंकी की शिकायत पर बिजली निगम के जेई कपूर सिंह, लाइनमैन महेंद्र, अजीत तथा ठेकदार दौलत के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जेई समेत तीन बिजली कर्मियों तथा ठेकदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Kaithal : किराए पर अकेले रह रहे युवक ने लगाया फांसी का फंदा

Tags

Next Story