Jind: विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट वीसी को सौंपी, सीआरएसयू में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप नहीं हो पाए सिद्ध

Jind: विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट वीसी को सौंपी, सीआरएसयू में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप नहीं हो पाए सिद्ध
X
हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप विजिलेंस जांच में सिद्ध नहीं हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज.जींद: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप विजिलेंस जांच में सिद्ध नहीं हुए हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशक ने वीसी को मुख्य सचिव और राज्य चौकसी ब्यूरो महानिदेशक से प्राप्त जांच रिपोर्ट की प्रति भेजते हुए शिकायतकर्ता प्रो. संदीप बेरवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखा है। साथ ही उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र भेज कर उच्चतर शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इन अधिकारियों ने भर्ती मामले में 24 जनवरी 2021 को विश्वविद्यालय में आकर जांच की थी और इसकी रिपोर्ट सरकार को दी थी। जिसमें गलत जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि प्रो. संदीप बेरवाल व कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत पर प्रदेश सरकार ने तत्कालीन वीसी प्रो. आरबी सोलंकी के कार्यकाल के दौरान जून 2018 से जनवरी 2021 के दौरान विश्वविद्यालय में हुई टीचिंग और नॉन टीचिंग डिपार्टमेंट में हुई स्थायी भर्तियों की विजिलेंस जांच के निर्देश दिए थे। प्रो. आरबी सोलंकी के कार्यकाल के दौरान चालक के दो पद, क्लर्क कम डाटा एंट्री आपरेटर के तीन पद, एसोसिएट प्रोफेसर इकोनॉमिक्स के दो पद, एसोसिएट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन के दो पद, एसोसिएट प्रोफेसर फिजिक्स के दो पद, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन के चार पद, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स के दो पद, असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनोमिक्स के दो पदों पर स्थाई भर्तियां की गई थी। जिसकी विजिलेंस जांच चल रही थी।

अब पिछले दो वर्ष से चल रही भर्तियों की विजिलेंस जांच की रिपोर्ट राज्य चौकसी ब्यूरो ने आवश्यक अनुमोदन के बाद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी डा. रणपाल सिंह को सौंप दी है। विजिलेंस की जांच रिपोर्ट में फिजिक्स, इकोनॉमिक्स और फिजिकल एजुकेशन में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को सही ठहराया गया। भर्तियों में गड़बड़ी का मामला उठाने वाले प्रो. संदीप बेरवाल ने कहा कि अब तक उन्हें विजिलेंस की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट में क्या है, देखकर ही कुछ बता सकते हैं। अगर जांच में भर्तियों को सही ठहराया गया है तो ये विश्वविद्यालय और जींद का दुर्भाग्य है।

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी डा. रणपाल सिंह ने बताया कि विजिलेंस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें भर्तियों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। प्रो. संदीप बेरवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। फिलहाल वे निलंबित चल रहे हैं और उनके खिलाफ पहले से ही विभागीय जांच जारी है।

Tags

Next Story