बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर किया हमला, फोन छीन बिजली चोरी की वीडियो को किया डिलीट, लाइनमैन घायल

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर किया हमला, फोन छीन बिजली चोरी की वीडियो को किया डिलीट, लाइनमैन घायल
X
हरियाणा के जींद जिले में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही लाइनमैन के साथ मारपीट की और फोन छीन कर बिजली चोरी की वीडियो को डिलीट कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. जींद: गांव दबलैन में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लाइनमैन के साथ मारपीट की और फोन छीन कर बिजली चोरी की वीडियो को डिलीट कर दिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने, तोड़फोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली निगम नरवाना के एसडीओ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली निगम की टीम जेई अनिल के नेतृत्व बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव दबलैन पहुंची थी। टीम में जेई धर्मपाल, एफएम शमशेर, लाइनमैन सुरजीत, एलएम कर्मपाल, एचसी अशोक कुमार, ईएचसी राजेश भी शामिल थे। टीम ने गांव के सुरेंद्र के घर में बिजली चोरी को पकड़ लिया। बिजली चोरी की वीडियोग्राफी लाइनमैन सुरजीत कर रहा था। उसी दौरान गांव के सुरेंद्र, बिंद्र, धर्मपाल, रामधारी वहां पर पहुंच गए और हाथापाई पर उतर आए। आरोपियों ने सुरजीत से मोबाइल छीन लिया और बिजली चोरी की वीडियो को डिलीट कर दिया।

उसी दौरान सुरेंद्र तथा उसकी पत्नी कमलेश ने लाइनमैन सुरजीत पर हमला कर दिया। जिसमें सुरजीत को चोटें आई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर सुरेंद्र, बिंद्र, धर्मपाल, रामधारी, कमलेश के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने तोड़फोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story