Jind : ट्रेडिंग कंपनी में निवेश का झांसा देकर साढ़े 19 लाख रुपये ठगे

Jind : ट्रेडिंग कंपनी में निवेश का झांसा देकर साढ़े 19 लाख रुपये ठगे
X
साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jind News : मलेशियन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर साढ़े 19 लाख रुपये हडप लिए गए। जब निवेश राशि दोगुणी कर लौटाने का समय आया उपलब्ध कराई गई आइडी ब्लॉक हो गई। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भौंसला निवासी हंसबली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग तीन माह पहले उसके व्हाट्सअप पर मैसेज आया था। जिसमें कहा गया कि ट्रेड मार्केट में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलता है। जिसमें राशि जल्द राशि दोगुणी हो जाती है। शुरू में आरोपितों ने उसे पांच हजार रुपये निवेश करने के लिए बोला गया। फिर यह डिमांड लाखों में बढ़ती चली गई। आरोपितांे ने उसे भरोसा दिलाया की निवेश करते रहो कुछ समय के बाद निवेश राशि का दोगुणा मिल जाएगी। जिसके चलते उसने साढ़े 19 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर लिए। साइट पर कंपनी का नाम मलेशियन ट्रेडिंग कंपनी बताया गया। गूगल क्रोम पर उसके नाम से आईडी बना दी गई। सुरक्षा के लिए पासवर्ड भी दे दिया गया। निवेश करने के लिए आईडी का प्रयोग करने से उसकी प्रोफाइल खुलती थी। जब राशि निकालने का समय आया तो उसकी आईडी तथा पासवर्ड ब्लॉक हो गए। उसने मैसेज तथा कॉल के माध्यम से बात करनी चाही तो किसी से संपर्क नही हो सका। जिन नंबरों से पहले बातचीत होती थी। वह फोन नंबर भी स्विच ऑफ मिले। निवेश की बात करने वाले अपने नाम अन्ना तथा वीरेन बताते थे। राशि का भुगतान यूपीआई तथा बेनेफिशरी के माध्यम से किया जाता था। लंबा समय बीत जाने के बाद भी ना तो उसे दोगुणी राशि मिली, ना निवेश की गई मूल राशि। जिसके चलते उसे आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। साइबर थाना पुलिस ने हंसबली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर थाना की जांच अधिकारी पूजा ने बताया कि व्यक्ति ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा-यूपी सीमा : यमुना भूमि विवाद का नया मामला फिर आया सामने...

Tags

Next Story