Jind : राशन कार्ड बनवाने गया तो थमा दिया मौत का दस्तावेज, पढ़ें पूरा मामला

Jind : राशन कार्ड बनवाने गया तो थमा दिया मौत का दस्तावेज, पढ़ें पूरा मामला
X
हरियाणा के जींद जिले से एक चौंकाने वाला सामने आया है।उपमंडल सफीदों के गांव सिंघाना का 72 वर्षीय व्यक्ति सूरत सिंह आज जिंदा लेकिन एक सरकारी रिकार्ड में उसकी मौत हो चुकी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद: जींद जिले के उपमंडल सफीदों के गांव सिंघाना का 72 वर्षीय व्यक्ति सूरत सिंह भले ही आज भी ना केवल जिंदा बल्कि स्वस्थ है लेकिन एक सरकारी रिकार्ड में उसकी मौत हो चुकी है।

सूरत सिंह ने बताया कि उसके पास पिछले 15 वर्षों से राशन कार्ड नहीं है। कई दिन पहले जब वह राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर एक सीएससी सेंटर पर अपना परिवार पहचान पत्र निकलवाने को गया तो सेंटर पर बैठे युवक ने उसे उसकी मौत का दस्तावेज प्रिंटर से निकाल कर उसके हाथ में थमा दिया। उस दस्तावेज में लिखा था कि इस परिवार पहचान पत्र के व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है।

इस पर हैरान सूरत सिंह कई दफ्तरों के चक्कर काट चुका है। उसका कहना है कि उसे यह भी नहीं बताया गया है कि वह किससे इस बात का सबूत ले कि वह मरा नहीं, जिंदा है ताकि उसका परिवार पहचान पत्र बहाल हो सके और फिर वह अपना राशन कार्ड बनवा सके। उसने बताया कि उसके दो-सदस्यीय परिवार में उसकी पत्नी मेवा देवी भी है।

Tags

Next Story